Nitish Bhaluni in Chidiya Udd: तारक मेहता का उल्टा चश्मा काफी पॉपुलर शो है. इस शो के स्टार्स भी अपनी अलग पहचान रखते हैं. शो का कैरेक्टर टपु बहुत पॉपुलर है. टपु का रोल सबसे पहले भव्य गांधी ने निभाया था. उनके जाने के बाद रोल को राज अंदकत ने कंटिन्यू किया. हालांकि, अब ये रोल नीतीश भलूनी निभा रहे हैं. नीतीश को टपु के रोल में पहले तो फैंस ने स्वीकार नहीं किया था, लेकिन अब धीरे-धीरे वो फैंस के दिलों में जगह बना रहे हैं.
टपु ने निभाया बोल्ड रोल
इसी बीच नीतीश को वेब सीरीज चिड़िया उड़ में देखा गया. ये वेब सीरीज अमेजन प्राइम पर स्ट्रीम हो रही है और 15 जनवरी को रिलीज हुई थी. जैकी श्रॉफ की इस वेब सीरीज में वो कपिल के कैरेक्टर में नजर आए. वेब सीरीज में नीतीश का रोल काफी बोल्ड नजर आया. सीरीज से उनके कुछ क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.
वायरल वीडियो में दिखाया गया कि सीरज के एक सीन में कपिल (नीतीश) कोठे पर जाता है. वहां पर उनसे एक महिला पूछती है कि क्या बेटा स्कूल से भटकर यहां आ गया है? तो वो बोलता है कि एक घंटे का कितना लोगे? इसके बाद वो पैसे देता है और एक लड़की पसंद करता है. चिड़िया उड़ में भूमिका मीना, जैकी श्रॉफ, फ्लोरा सैनी, सिकंदर खैर, रवि कोठारी जैसे स्टार्स भी हैं. वेब सीरीज को अच्छे रिव्यू मिल रहे हैं.
कब ज्वॉइन किया था तारक मेहता का उल्टा चश्मा?
बता दें कि नीतीश ने तारक मेहता का उल्टा चश्मा 2023 में ज्वॉइन किया था. इस वेब सीरीज के लिए शूटिंग उन्होंने तारक मेहता का उल्टा चश्मा ज्वॉइन करने से पहले की थी या बाद में इसे लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है. नीतीश को टपु के रोल में फैंस बहुत पसंद कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 18: रजत दलाल ने ईशा सिंह के लिए कहे अपशब्द, करण वीर की जीत पर बोले- 'सॉफ्टवेयर का मिला सपोर्ट'