तारक मेहता का उल्टा चश्मा फेम एक्ट्रेस Neha Mehta के फैंस के लिए गुड न्यूज, इस नए प्रोजेक्ट में आएंगी नजर, पढ़ें पूरी डिटेल्स
Neha Mehta New Project: नेहा मेहता को शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा के लिए जाना जाता है. इस शो में उन्होंने लंबे समय तक काम किया था और खूब नेम- फेम कमाया था.
![तारक मेहता का उल्टा चश्मा फेम एक्ट्रेस Neha Mehta के फैंस के लिए गुड न्यूज, इस नए प्रोजेक्ट में आएंगी नजर, पढ़ें पूरी डिटेल्स Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah fame actress Neha Mehta back to work new project तारक मेहता का उल्टा चश्मा फेम एक्ट्रेस Neha Mehta के फैंस के लिए गुड न्यूज, इस नए प्रोजेक्ट में आएंगी नजर, पढ़ें पूरी डिटेल्स](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/12/3a9ffb5511b267222da1ccaeb59358591694527199261587_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Neha Mehta New Project: तारक मेहता का उल्टा चश्मा में अंजलि मेहता का रोल निभाकर एक्ट्रेस नेहा मेहता घर-घर फेमस हुईं. वो इस शो का 10 साल से ज्यादा समय तक हिस्सा रहीं. हालांकि, फिर उन्होंने अचानक शो से एग्जिट ले ली. इसके बाद से वो सोशल मीडिया पर तो एक्टिव हैं, लेकिन स्क्रीन से गायब हैं. फैंस उन्हें वापस एक्टिंग करते देखने के लिए बेताब हैं. अब नेहा के फैंस के लिए गुड न्यूज है.
नेहा मेहता का नया प्रोजेक्ट
पिंकविला की खबर के मुताबिक, नेहा जिन्होंने गुजराती थिएटर से अपनी करियर जर्नी शुरू की थी वो अब 12 साल बाद वापस स्टेज पर आ गई हैं. और इस बार वो हिंदी प्ले में नजर आएंगी. संजय झा के अपकमिंग प्ले दिल अभी भरा नहीं में वो वैदेही के रोल निभाती दिखेंगी.
थिएटर में अपने कमबैक को लेकर नेहा ने इंडिया फोरम से कहा, 'मैं अपने टीवी शो डॉलर बहू, Chando She Shamdo, पन्नलाल पटेल की तरह ही इस प्ले में रोल पाकर खुद को भाग्यशाली महसूस कर रही हूं.'
आगे उन्होंने कहा, 'मैं कोई और दूसरा टीवी शो भी ले सकती थी, लेकिन मैंने गुजरात लौटने का डिसिजन लिया और अपनी जड़ों से री-कनेक्ट करने का फैसला लिया. मेरे पेरेंट्स ने मुझसे पूछा कि क्या मैं वो काम करना जारी रखना चाहती हूं जो मैं कर रही हूं. मुझे पता था कि मैं सीखना, जिंदगी के नए पहलुओं के बारे में जानना चाहती हूं.'
टीवी पर वापस लौटने को लेकर उन्होंने कहा, 'अच्छे प्रोजेक्ट्स में काम करने के बाद मुझे काम मांगना या फिर किसी शर्तों पर सिर झुकाना अच्छा नहीं लगता. मैं इस चीज को बदलना चाहती हूं क्योंकि कहा जाता है कि जब तक मांगोगे नहीं, तब तक मिलता नहीं. मैं निश्चित रूप से टीवी पर वापस आऊंगी, लेकिन अभी मैं इस प्ले पर फोकस कर रहा हूं. थिएटर डिमांडिंग मीडियम है.'
ये भी पढ़ें- थलपति विजय की फिल्म 'लियो' रिलीज से पहले ही विदेश में मचा रही है तबाही, आंकड़ें सुन हो जाएंगे हैरान
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)