'तारक मेहता' की 'अंजलि भाभी' सुनैना फौजदार ने किया ऐसा डांस कि मच गई 'तबाही', बार-बार देखा जा रहा है वीडियो
तारक मेहता का उल्टा चश्मा की अंजलि भाभी यानि सुनैना फौजदार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
!['तारक मेहता' की 'अंजलि भाभी' सुनैना फौजदार ने किया ऐसा डांस कि मच गई 'तबाही', बार-बार देखा जा रहा है वीडियो Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah fame Anjali Bhabhi Aka Sunayana Fozdar dance on Tabahi song, video viral 'तारक मेहता' की 'अंजलि भाभी' सुनैना फौजदार ने किया ऐसा डांस कि मच गई 'तबाही', बार-बार देखा जा रहा है वीडियो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/03/e9bab1822e2823e4dd5d6739d686cc21_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
तारक मेहता का उल्टा चश्मा करीब 13 सालों से लोगों को एंटरटेन करता आया है. इतने लंबे सफर में शो के साथ कई नए चेहरे जुड़े हैं और पुराने चेहरों ने अलविदा कह दिया है. शो में अंजलि भाभी का किरदार एक्ट्रेस सुनैना फौजदार निभा रही हैं. तारक मेहता की अंजलि भाभी यानि सुनैना फौजदार का एक लेटेस्ट वीडियो सामने आया है, जोकि काफी वायरल हो रहा है.
दरअसल, सुनैना बहुत बड़ी सोशल मीडिया लवर हैं और आए दिन अपनी फोटो और वीडियो शेयर करती रहती हैं. सुनैना का एक वीडियो इंटरनेट पर काफी वायरल हो रहा है. इस वी़डियो में सुनैना फौजदार अपने डांस पार्टनर के साथ सिंगर बादशाह के सॉन्ग तबाही पर जबरदस्त डांस करती दिख रही हैं. वीडियो में गाने पर डांस करते हुए शानदार मूव्स कर रही हैं.
View this post on Instagram
पर्दे पर सिंपल सूट सलवार अवतार में नजर आने वालीं अंजलि भाभी रियल लाइफ में बेहद ग्लैमरस हैं. सुनैना फौजदार अपने ग्लैमरस लुक को लेकर भी हमेशा लाइमलाइट में बनी रहती हैं. वहीं सुनैना का ये वीडियो भी उनके फैन्स को भी काफी पसंद आ रहा है. यही वजह है कि इस वीडियो को सोशल मीडिया पर अब तक हजारों लाइक्स मिल चुके हैं.
जब नगाडा सॉन्ग पर शाहिद कपूर, शिल्पा शेट्टी और बादशाह ने किया भांगड़ा, ऑडियंस बजाती रह गई तालियां
Grammy Awards 2022: होने जा रहे हैं ग्रैमी अवॉर्ड्स, जानिए कब और कहां देख सकते हैं भारत में
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)