क्या 'तारक मेहता' के ' आत्माराम भिड़े' भी अब छोड़ रहे हैं शो? मंदार चंदवाडकर ने बताई सच्चाई
TMKOC Fame Atmaram Bhide: 'तारक मेहता' के भिड़े उर्फ मंदार चंदवाडकर ने शो छोड़ने की अफवाहों को खारिज किया और लिखा- 'दोस्तों कृपया अफवाहों पर विश्वास न करें और कृपया इसे न फैलाएं.'

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Atmaram Bhide: फैमिली ड्रामा शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' 16 सालों से टीवी पर अपना दबदबा बनाए हुए है. इस शो ने कई ऐसे सितारों को नेम और फेम दिया है. हालांकि कई किरदारों ने सीरियल को किसी ना किसी वजह से अलविदा भी कह दिया. 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' टीवी पर सबसे लंबे समय तक चलने वाला शो रहा है. ये शो अपनी शुरुआत से ही फैंस का मनोरंजन कर रहा है और शो का हर किरदार दर्शकों के बीच बेहद पॉपुलर हो गया है.
'तारक मेहता...' के इस एक्टर ने शो को कहा अलविदा?
हालांकि हाल ही में ऐसी कई अफवाहें उड़ी हैं कि कलाकार शो छोड़ रहे हैं. हाल ही में अब्दुल उर्फ शरद सांकला ने अफवाहों को खारिज कर दिया था और अब आत्माराम भिड़े उर्फ मंदार चंदवाडकर ने शो छोड़ने की अफवाहों का खारिज कर दिया. मंदार ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर तारक मेहता का उल्टा चश्मा छोड़ने की अफवाहों को झूठा बताते हुए वीडियो शेयर किया. एक्टर ने कहा- 'नमस्कार दर्शकों सबसे पहले आप सभी को कृष्ण जन्माष्टमी की बहुत-बहुत शुभकामनाएं. ये वीडियो सिर्फ उत्सव के बारे में नहीं है बल्कि मैं आपके साथ कुछ शेयर करना चाहता हूं जिसने मेरा ध्यान खींचा, मेरी पत्नी स्नेहल को धन्यवाद.
वीडियो शेयर कर बताया सच
मंदार चंदवादकर ने आगे कहा- 'बहुत सारे लोग इस वीडियो को जरूर देखा होगा, थंबनेल में लिखा है, 'गोली को निकाला गया, आज TMKOC सेट का पूरा सच बोलूंगा, दया भाभी नहीं आएंगी, मैं भी शो छोड़ के जाऊंगा. मुझे ऐसा वीडियो देखकर हैरानी और दुख होता है कि कैसे लोग सोशल मीडिया का गलत इस्तेमाल करते हैं. वीडियो में जो तस्वीरें आप देख रहे हैं वो उस लाइव स्ट्रीम की हैं जो मैंने तब किया था जब शो के 16 साल पूरे हो गए थे.'
View this post on Instagram
मंदार ने वीडियो के कैप्शन में लिखा- 'दोस्तों कृपया अफवाहों पर विश्वास न करें..और कृपया इसे फैलाएं नहीं..TMKOC शो 2008 से आप सभी का एंटरटेन कर रहा है और ये आने वाले सालों में भी ऐसा ही जारी रहेगा.. बस सच्चाई बताना चाहता था इसलिए ये रील पोस्ट की.... ढेर सारा आभार और ढेर सारा प्यार.'
यह भी पढ़ें: KBC 16: केबीसी में 25 लाख के इस सवाल पर कंटेस्टेंट पारस मणि छूटे पसीने, क्या आपको पता है सही जवाब?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
