Taarak Mehta में Dayaben बन लोगों के दिलों पर राज करने वाली Disha Vakani, बॉलीवुड के इस सुपरस्टार की फिल्म में कर चुकी हैं काम
Disha Vakani Facts: तारक मेहता का उल्टा चश्मा की दयाबने यानी दिशा वकानी की एक्टिंग का हर कोई कायल है. लेकिन क्या आपको पता है टीवी के अलावा फिल्म इंडस्ट्री में भी दिशा हाथ आजमा चुकी हैं?
Disha Vakani Unknown Fact: तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) में दयाबेन (Dayaben) बनकर घर-घर में पॉपुलैरिटी हासिल करने वाली दिशा वकानी (Disha Vakani) सिर्फ टीवी इंडस्ट्री में ही नहीं बल्कि फिल्मों में भी हाथ आजामा चुकी हैं. दिशा का भोलापन और उनकी एक्टिंग लोगों को इतनी भा गई है कि आज भी तारक मेहता में उनकी वापसी का बेसब्री से इंतजार करते हैं. अपने करियर की शुरुआत दिशा वकानी ने गुजराती थिएटर में स्टेज एक्ट्रेस के तौर पर की थी. उसके बाद उन्होंने टीवी सीरियल्स में हाथ आजमाना शुरू किया. तारक मेहता से पहले दिशा वकानी को खिचड़ी, शुभ मंगल सावधान, इंस्टेंट खिचड़ी, हीरो भक्ति ही शक्ति है और आहट जैसे शोज में देखा जा चुका था.
साल 2014 में दिशा सीआईडी शो में भी नजर आई थीं. बता दें बड़े पर्दे पर भी दिशा वकानी अपनी किस्मत आजमाने से पीछे नहीं रही हैं. दिशा को शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की फिल्म देवदास में देखा गया था. इसके अलावा वो मंगल पांडे राइजिंग, जोधा अकबर, लव स्टोरी 2050 जैसी फिल्मों में भी सपोर्टिंग रोल में देखा जा चुका है. हालांकि उन्हें फिल्मों से कुछ खास पहचान नहीं मिल पाई. एक्ट्रेस के करियर में टर्निंग प्वाइंट शामिल हुआ तारक मेहता का उल्टा चश्मा. साल 2017 में दिशा वकानी मां बनीं, उसके बाद उन्होंने शो को अलविदा कह दिया. अभी भी उनके फैंस कयास लगाते रहते हैं कि वो शो में वापसी करेंगी. टीवी की महंगी एक्ट्रेस में दिशा वकानी की गिनती होती है.
ये भी पढ़ें:- राजेश खन्ना के ऑफिस काम मांगने जाया करते थे Akshay Kumar, कभी नहीं सोचा था ये भी होगा
दिशा वकानी हैं टीवी की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस में से एक
जब वो तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) में दयाबेन की भूमिका निभा रही थीं, तो उन्हें करीब डेढ़ लाख रुपये फीस मिल रही थी. 2021 के एक रिपोर्ट पर गौर करें तो दिशा पटानी की नेट वर्थ 37 करोड़ रुपये के करीब है. अगर दिशा की पर्सनल लाइफ पर गौर कि जाए तो उन्होंने साल 2015 में मुंबई के सीए मयूर पडिया से शादी की थी. अब इस कपल के दो बच्चे हैं. वहीं आए दिन ऐसी खबरें आती रहती हैं कि दिशा वकानी तारक मेहता में वापसी करती रहती हैं, हालांकि मेकर्स ने इन अफवाहों पर गौर करते हुए एक बार कहा था कि वो अपनी फैमिली लाइफ में व्यस्त हैं. ऐसे में दिशा की तारक मेहता में वापसी तय नहीं है. अब तारक मेहता में किस एक्ट्रेस की दयाबेन के तौर पर एंट्री होगी, इस पर संशय बना हुआ है.
ये भी पढ़ें:- Hina Khan ने जब बॉलीवुड पर साधा था निशाना, बताया- टीवी एक्टर्स के संग कैसा होता है भेदभाव