Gurucharan Singh: तारक मेहता का उल्टा चश्मा फेम एक्टर गुरुचरण सिंह की हालत बेहद खराब है. जहां वे एक तरफ इस समय अस्पताल में भर्ती हैं तो वहीं वे कर्ज से भी लदे हुए हैं. सिंह की करीबी दोस्त भक्ति सोनी ने खुलासा किया है कि गुरुचरण पर करोड़ों का कर्जा है. उन्होंने ये भी दावा किया कि इस कठिन समय में सिंह के परिवार सहित कोई भी उनकी मदद नहीं कर रहा है.
कर्ज में डूबे हैं तारक मेहता फेम गुरुचरण सिंह
सिंह की करीबी दोस्त भक्ति सोनी ने ईटाइम्स को गुरुचरण सिंह की खस्ता माली हालत के बारे में बताया है. उन्होंने खुलासा किया, ''उन पर करीब 1.2 करोड़ रुपये का कर्ज था. हालांकि, उनके पिता के पास 55 करोड़ की संपत्ति है. लेकिन दुर्भाग्य से, एक विवाद चल रहा है क्योंकि किरायेदार संपत्ति खाली नहीं कर रहे हैं. अगर मामला सुलझ जाता है और संपत्ति बिक सकती है, तो वे अपना कर्ज चुका पाएंगे.''
सिंह के दोस्त ने आगे दावा किया कि अभिनेता ने अपनी सारी बचत खत्म कर दी है और कहा, “जब उन्हें सपोर्ट की सबसे ज्यादा जरूरत है, तो उनके परिवार के सदस्यों सहित कोई भी उनकी मदद नहीं कर रहा है. यह मेरे जैसे दोस्त और दिल्ली का एक दोस्त ही हैं जो उन्हें आर्थिक रूप से सपोर्ट कर रहे हैं.''
बिजनेस करने के फैसले ने किया बर्बाद
बता दें क जुलाई 2024 में, गुरुचरण सिंह ने फाइनेंशियल स्ट्रगल का सामने करने की बात कबूल की थी. बॉम्बे टाइम्स से बात करते हुए उन्होंने बताया था कि उन्होंने 2020 में कोरोनोवायरस महामारी के दौरान मुंबई छोड़ दिया और अपना खुद का बिजनेस शुरू करने का फैसला किया. हालांकि, कई कारणों से यह काम नहीं कर सका.जिसकी वजह से उन्हें काफी फाइनेंशियल संघर्ष का सामना करना पड़ा और वह "बहुत परेशान" थे.
उन्होंने आगे कहा था, “मैं इंडस्ट्री के लोगों से मेरा सपोर्ट करने के लिए कह रहा हूं. मैं वापस आ गया हूं और ढेर सारा काम करना चाहता हूं.' मैं यह भी चाहता हूं कि मेरे ऊपर जो भी कर्ज़ा हैं, उन्हें मैं एक-एक करके चुका दूं, यह मेरे काम से हो सकता है और मैं कड़ी मेहनत करने के लिए तैयार हूं. 51 साल के एक्टर ने कहा था, "मुझे एहसास हुआ है कि मैं जीवन में अपनी अन्य जिम्मेदारियां निभाते हुए भी अपनी आध्यात्मिक यात्रा जारी रख सकता हूं."