Asit Modi Reaction Gurucharan Singh Missing: तारक मेहता का उल्टा चश्मा फेम सोढी यानि गुरुचरण सिंह बीते 22 अप्रैल से लापता हैं. पुलिस लगातार उनकी तलाश कर रही है, लेकिन अभी तक अभिनेता का पता नहीं चल पाया है. उनकी आखिरी लोकेशन दिल्ली स्थित पालम में मिली थी. अब अभिनेता की गुमशुदगी पर तारक मेहता के प्रोड्यूसर असित मोदी ने रिएक्ट किया है. उन्होंने बताया कि शो छोड़ने के बाद भी असित मोदी गुरुचरण सिंह के संपर्क में थे. 


सोढी से मेरे अच्छे संबंध
टाइम्स नाउ से बातचीत के दौरान असित मोदी ने रोशन सिंह सोढी की तारीफ की. उन्होंने कहा, ‘यह बहुत दर्दनाक और चौंकाने वाली खबर है. वह अपने परिवार से बहुत प्यार करते थे. उन्होंने अपने माता-पिता की पूरी जिम्मेदारी अपने ऊपर ले ली थी. हम कभी एक-दूसरे को लेकर पर्सनल नहीं थे, लेकिन मैं उनके बारे में जितना जाानता था, वह बहुत धार्मिक व्यक्ति थे. उन्होंने कोविड के टाइम पर तारक मेहता शो छोड़ दिया था, लेकिन उसके बाद भी हमारे बीच अच्छे संबंध रहे’. 


मैं चाहता हूं वह जल्दी वापस आए
असित मोदी ने आगे कहा, ‘गुरुचरण मुझसे हमेशा मुस्कुराते हुए मिलता था. उनका गायब होना चौंकाने वाला है, मुझे नहीं पता कि ऐसा क्यों हुआ. हालांकि जांच जारी है, इसलिए मुझे यकीन है कि कुछ अच्छा ही होगा. मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि कुछ अच्छा ही हो और वह अपना फोन उठाएं’. 






असित मोदी ने नहीं दिया सोढी का बकाया? 
असित मोदी से पूछा गया कि क्या वह 2020 में तारक मेहता का उल्टा चश्मा छोड़ने के बाद गुरुचरण सिंह से मिले थे? असित ने कहा कि वह दोनों अक्सर मिलते थे. उनकी पत्नी से भी असित का अच्छा रिश्ता था. उन्होंने बताया कि वह गुरुचरण से छह-सात महीने पहले ही मिले थे. असित से पूछा गया कि ऐसी खबरें आईं कि शो छोड़ने के बाद  उनका बकाया नहीं दिया गया. इसपर असित मोदी बोले, ‘ऐसा कुछ नहीं था’.


बहुत कठिन का कोविड का वक्त
असित मोदी ने कहा, ‘वह कोविड का वक्त था और हम सभी के लिए तनावपूर्णं समय था. शूटिंग बंद हो गई थी. हमें पता नहीं था कि शो जारी रहेगा या नहीं. हमारे आसपास की दुनिया बदल रही थी और हम सभी के लिए वह बहुत कठिन वक्त था’. 


यह भी पढ़ें: सलमान खान के घर पर फायरिंग मामला: आरोपी अनुज थापन ने टॉयलेट में की आत्महत्या, पुलिस कस्टडी में मौत