Gurucharan Singh Work: तारक मेहता का उल्टा चश्मा फेम एक्टर गुरुचरण सिंह लंबे समय से खबरों में बने हैं. वो फाइनेंशियल क्राइसिस से गुजर रहे हैं. एक्टर पर काफी कर्जा है. उन्होंने खुद इस बात का खुलासा किया था. अब गुरुचरण सिंह की दोस्त भक्ति सोनी ने बताया कि एक्टर को एक काम मिल गया है. 


ईटाइम्स से बातचीत में भक्ति सोनी ने कहा, 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा की पब्लिसिस्ट टीम ने एक्टर को कॉल किया था. किसी ने नहीं पूछा कि क्या उन्हें फाइनेंशियल मदद की जरुरत है. सच कहूं तो गुरुचरण को फाइनेंशियल मदद की नहीं बल्कि काम की ज्यादा जरुरत है. और मैं उन्हें काम दिलवाने में कामयाब रही हूं.'


गुरुचरण को मिला काम


आगे उन्होंने कहा, 'मैंने गुरुचरण को 13 लाख रुपये की ब्रांड डील दिलवाई है. इसके बाद वो अपना व्रत तोड़ने को राजी हुए. वो जल्द ही शूट के लिए इस महीने के आखिर में मुंबई आने वाले हैं.'


भक्ति सोनी ने ये भी खुलासा किया कि गुरुचरण सिंह को 1.2 करोड़ रुपये का कर्ज चुकाना है. भक्ति सोनी का दावा है कि इस मुश्किल समय में उनके परिवार सहित कोई भी मदद नहीं कर रहा है.


भक्ति ने कहा, 'गुरुचरण सिंह के ऊपर 1.2 करोड़ का कर्जा है. उनके पापा के पास 55 करोड़ की प्रॉपर्टी है. दुर्भाग्य से, इस पर विवाद चल रहा है क्योंकि किराएदार प्रॉपर्टी खाली नहीं कर रहे हैं. अगर मामला सॉल्व हो जाए तो प्रॉपर्टी को बेचा जा सकता है और गुरुचरण सिंह अपना लोन चुका सकते हैं.'


बता दें कि गुरुचरण सिंह ने लंबे समय तक तारक मेहता का उल्टा चश्मा में काम किया था. इस शो में वो गुरुचरण सिंह सोढ़ी के रोल में थे. जो कि एक गैराज का मालिक है. शो में उनके फन लविंग कैरेक्टर को फैंस ने काफी पसंद किया.


ये भी पढ़ें- Tabu का शादी-मर्दों को लेकर स्टेटमेंट वायरल, भड़कीं एक्ट्रेस ने लिखा-'गलत बयान छापे हैं, मांगे माफी'