Monika Bhadoriya On Disha Vakani Come Back: तारक मेहता (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) के मेकर्स की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है. कुछ दिनों पहले शो में मिसेज सोढ़ी की भूमिका निभाने वाली जेनिफर मिस्त्री (Jennifer Misrtry) ने तारक मेहता के प्रोड्यूसर असित मोदी (Asit Modi) पर कई गंभीर आरोप लगाए थे. उसके बाद जेनिफर के सपोर्ट में शो में बाबरी की भूमिका निभाने वाली मोनिका भदौरिया (Monika Bhadoriya) भी उतर गईं.


मोनिका ने भी दावा किया कि शो के सेट पर उनके साथ गलत व्यहार किया जाता था. अब हाल ही में मोनिका ने शो में दयाबेन की भूमिका निभाने वाली दिशा वकानी (Disha Vakani) की वापसी पर भी खुलकर बात की है. मोनिका ने कहा, 'दिशा वकानी अब  तारक मेहता में वापस नहीं आना चाहती हैं, इतना ही नहीं बल्कि मुझे तो ऐसा लगता है कि शो में कोई वापसी नहीं करना चाहता है'.


मोनिका ने कहा, 'दिशा शो की लीड एक्ट्रेस थीं, लेकिन काफी वक्त से मिसिंग हैं. आपको नहीं लगता कि शो के मेकर्स ने उन्हें वापस लाने की कोशिश की होगी, लेकिन वो वापसी नहीं करना चहाती हैं.' मोनिका ने आगे कहा कि असित मोदी ने दिशा के संग भी मिसबिहेव किया होगा, लेकिन वो कभी किसी चीज को सीरियसली नहीं लेती थीं.


दिशा हमेशा यही कहा करती थीं छोड़ो कोई बात नहीं, जाने दो. मोनिका ने ये भी कहा कि शो में काम करने वाला कोई भी कलाकार असित मोदी के खिलाफ बात नहीं कर रहा है, क्योंकि उनसे उनकी रोजी-रोटी चल रही है. मोनिका ने ये भी कहा कि तारक मेहता के आधे कास्ट ने तो शो को पहले ही छोड़ दिया है और मुझे उम्मीद है कि कुछ कलाकार जल्द ही शो को छोड़ने वाले हैं.




मोनिका के अनुसार शो से जो लोग पैसे कमा रहे हैं वो कैसे उसके खिलाफ कुछ भी बोल सकते हैं. तारक मेहता का उल्टा चश्मा टीवी के पॉपुलर शो में से एक है, जो पिछले 15 सालों से टीवी पर प्रसारित हो रहा है.


यह भी पढ़ें:- Thalapathy Vijay Fees: एक फिल्म के लिए 200 करोड़ रुपये की फीस लेते हैं थलापति विजय? जानिए क्या है सच्चाई