Gurucharan Singh hospitalized: तारक मेहता का उल्टा चश्मा सीरियल कई सालों से लोगों का एंटरटेनमेंट कर रहा है. इस शो में कई एक्टर आकर जा चुके हैं मगर उन्होंने लोगों के दिल में जगह बनाई हुई है और लोग आज भी उन्हें उसी नाम से जानते हैं. उन्हीं में से एक रोशन सिंह सोढ़ी का किरदार निभा चुके गुरुचरण सिंह हैं. गुरुचरण ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें उन्होंने बताया है कि उनकी तबीयत खराब है और वो अस्पताल में भर्ती हैं.


गुरुचरण सिंह की ये वीडियो देखकर फैंस परेशान हो गए हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर हॉस्पिटल के बेड से वीडियो शेयर किया है. जिसमें उनके हाथ में ड्रिप लगी हुई नजर आ रहे हैं. हालांकि उन्होंने वीडियो में ये नहीं बताया है कि उन्हें क्या हुआ है.


गुरुचरण की तबीयत हुई खराब
गुरुचरण ने फैंस को वीडियो में गुरु गोविंद सिंह जयंती की बधाई दी. उन्होंने कहा- हालत बहुत ज्यादा खराब हो गई है. हाल देखो, चलो रब राखा. साथ ही उन्होंने बताया कि जल्द ही वो अपने फैंस को बताएंगे कि उन्हें क्या हुआ है और वो गुरु पूरब की बधाइयां फैंस को लेट क्यों दे रहे हैं.






फैंस ने की जल्दी ठीक होने की कामना
गुरुचरण की वीडियो पर फैंस ढेर सारे कमेंट करके उनके जल्दी ठीक होने की कामना कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- पाजी तुसी जल्दी ठीक हो जाओगे. वहीं दूसरे ने लिखा- क्या हुआ सर. एक ने लिखा- जल्दी ठीक हो जाओ पाजी. एक ने लिखा- आपके जल्दी ठीक होने के लिए प्रार्थना कर रहा हूं.


बता दें गुरुचरण पिछले साल अचानक से गायब हो गए थे. जिसके बाद उनके फैंस और परिवार वाले अचानक से परेशान हो गए थे. लंबे समय के बाद वो जब घर आए थे तो उनके फैंस की जान में जान आई थी. घर वापस आने के बाद से गुरुचरण काम की तलाश कर रहे थे.


ये भी पढ़ें: श्रीलीला के साथ इब्राहिम की ये तस्वीरें देख टूट जाएगा पलक तिवारी का दिल