कौन हैं तारक मेहता की रियल लाइफ अंजलि? पत्नी की तारीफ में कही ये बात
Sachin Shroff Wife: सचिन श्रॉफ ने 2023 में चांदनी कोठी के साथ शादी की थी. उन्होंने इस शादी को काफी प्राइवेट रखा था और केवल करीबी लोग ही इसका हिस्सा बने थे.
![कौन हैं तारक मेहता की रियल लाइफ अंजलि? पत्नी की तारीफ में कही ये बात taarak mehta ka ooltah chashmah fame Sachin shroff second wife Chandni Kothi photos कौन हैं तारक मेहता की रियल लाइफ अंजलि? पत्नी की तारीफ में कही ये बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/05/20c922250bc9794c478278e32f88cb0b1717578563674587_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sachin Shroff Wife: तारक मेहता का उल्टा चश्मा फेम एक्टर सचिन श्रॉफ अपनी पर्नसल लाइफ को काफी प्राइवेट रखते हैं. उन्होंने 2023 में चांदनी कोठी संग शादी की थी. इस शादी में तारक मेहता का उल्टा चश्मा की कास्ट भी नजर आई थी. अब सचिन ने चांदनी को लेकर रिएक्ट कर दिया.
कैसे पत्नी के साथ समय बिताते हैं सचिन?
टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक, सचिन ने कहा- 'जब मैं शूट पर होता हूं तो पूरा समय शूट को देता हूं और जब घर पर होता हूं तो पूरी तरह से घर पर होता हूं. मैं जब भी पार्टी या वेकेशन पर जाता हूं तो वो मेरे साथ होती हैं. इसी तरह से हम टाइम मैनेज करते हैं.' अपनी पत्नी की तारीफ करते हुए उन्होंने लिखा- मेरी पार्टनर चांदनी शानदार हैं. वो मेरी बैकबोन हैं और वो हमेशा मेरी जर्नी में साथ रहती हैं.
View this post on Instagram
कौन हैं चांदनी?
बता दें कि शादी से पहले सचिन और उनकी फैमिली ने चांदनी की पहचान को सीक्रेट रखा था और उनके बारे में कुछ भी रिवील नहीं किया था. रिपोर्ट्स ये थीं कि चांदनी सचिन के क्लोज थी. बाद में सचिन ने चांदनी को इंट्रोड्यूज किया था. वो इवेंट प्लानर और इंटीरियर डिजाइनर के तौर पर काम करती हैं. सोशल मीडिया पर सचिन फोटोज और वीडियोज कम ही शेयर करते हैं.
बता दें कि चांदनी के साथ सचिन की ये दूसरी शादी है. इससे पहले सचिन की शादी एक्ट्रेस जूही परमार के साथ हुई थी. कपल ने 2018 में तलाक ले लिया था. 9 साल की शादी के बाद कपल अलग हो गया था. इस शादी से उन्हें एक बेटी है. बेटी का नाम उन्होंने समायरा रखा है. सचिन बेटी समायरा के साथ अक्सर फोटोज और वीडियोज शेयर करते रहते हैं.
ये भी पढ़ें- अयोध्या में बीजेपी की हार से अनुपम खेर हैं दुखी, कहा- ईमानदार व्यक्ति को ही सबसे ज्यादा कष्ट उठाने पड़ते हैं
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)