तारक मेहता के प्रोड्यूसर असित मोदी के खिलाफ केस जीतने के बाद बोले Shailesh Lodha- 'आत्मसम्मान से ऊंचा कुछ भी नहीं'
Shailesh Lodha News: शैलेश लोढ़ा को शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में देखा गया था. इस शो ने उन्हें घर-घर में पहचान दिलाई. उन्होंने 14 साल तक इस शो में काम किया.
![तारक मेहता के प्रोड्यूसर असित मोदी के खिलाफ केस जीतने के बाद बोले Shailesh Lodha- 'आत्मसम्मान से ऊंचा कुछ भी नहीं' Taarak Mehta ka ooltah chashmah fame Shailesh Lodha reaction winning ₹1 crore lawsuit against producer Asit Modi तारक मेहता के प्रोड्यूसर असित मोदी के खिलाफ केस जीतने के बाद बोले Shailesh Lodha- 'आत्मसम्मान से ऊंचा कुछ भी नहीं'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/08/6f071da50358c2b271f7739963d24ff91691493237893587_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Shailesh Lodha News: एक्टर शैलेश लोढ़ा ने शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में तारक मेहता का रोल निभाया था. वो इस शो का 14 साल तक हिस्सा रहे. अब वो इस शो का हिस्सा नहीं हैं. हाल ही में शैलेश शो के प्रोड्यूसर असित मोदी के खिलाफ एक केस जीते हैं. शैलेश लोढ़ा ने बकाया राशि भुगतान नहीं किए जाने पर मेकर्स के खिलाफ केस किया था.
अब इस दौरान उन्होंने सच्चाई और आत्मसम्मान से जुड़ी एक पोस्ट की है. एक्टर ने रील शेयर करते हुए लिखा- होंगी इमारतें, भवन और टावर्स ऊंचे-ऊंचे इस दुनिया में. आत्मसम्मान से ऊंचा कुछ भी नहीं...सत्यमेव जयते.
वीडियो में वो लग्जरी गाड़ी से उतरते नजर आ रहे हैं. गाड़ी से उतरते ही वो एफिल टावर का नजारा लेते हैं. इस दौरान वो रिलैक्स मोड़ में नजर आ रहे हैं. इस वीडियो के बैकग्राउंड में सॉन्ग बज रहा है- जिंदगी हर कदम एक नई जंग है. ये सॉन्ग फिल्म मेरी जंग का है.
इससे पहले एक्टर ने एक पोस्ट शेयर किया था, जिसमें उन्होंने पत्नी स्वाति लोढ़ा की कुछ लाइन्स लिखी थी. उन्होंने पोस्ट के कैप्शन में लिखा- डॉ स्वाति लोढ़ा की 2 कमाल की पंक्तियां यकायक याद हों आईं. 'वो कह जाता है रह कर सब मौन वक़्त की पदचाप सुन सका है कौन.'
क्या था पूरा मामला?
बता दें कि शैलेश ने पिछले साल तारक मेहता का उल्टा चश्मा छोड़ दिया था. उनके प्रोड्यूसर के बीच अनबन हो गई थी. शैलेश ने कहा था कि शो के मेकर्स ने उनकी बकाया फीस नहीं चुकाई है. उसी को लेकर उन्होंने शो के मेकर्स के खिलाफ केस दायर किया. अब टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, असित मोदी को डिमांड ड्राफ्ट के ज़रिए शैलेश को 1,05,84,000 रुपए चुकाने होंगे.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)