Shailesh Lodha Post: ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) सबसे लंबे समय से ऑन एयर होने वाले टीवी शोज में से एक है, जिसके सभी किरदार बेहद पॉपुलर हैं. इसके सभी किरदार अपनी कॉमिक टाइमिंग से लोगों को हंसाना अच्छे से जानते हैं. हालांकि, बीते कुछ समय से कुछ स्टार्स ने शो को अलविदा कह दिया है. दयाबेन उर्फ दिशा वकानी (Disha Vakani) के बाद तारक मेहता का किरदार निभाने वाले शैलेश लोढ़ा (Shailesh Lodha) ने शो को अलविदा कह दिया था.
शैलेश लोढ़ा ने काफी समय तक TMKOC को छोड़ने पर अपनी चुप्पी साध रखी थी. हालांकि, बाद में मेकर असित मोदी (Asit Modi) ने खुलासा किया था कि, वह शो छोड़ चुके हैं. उसके बाद दोनों के बीच की कड़वाहट सामने आने लगी. अब शो में तारक मेहता के रोल में शैलेश को टीवी एक्टर सचिन श्रॉफ (Sachin Shroff) को रिप्लेस कर दिया है, जिसकी वजह से शैलेश कई बार मेकर्स पर तंज कस चुके हैं. अब उन्होंने एक पोस्ट शेयर किया है, जिसे लोग TMKOC के मेकर्स से जोड़कर देख रहे हैं.
शैलेश लोढ़ा का पोस्ट
शैलेश लोढ़ा ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक क्वोट शेयर किया है, जिसमें लिखा है, “सरल व्यक्ति के साथ किया गया छल आपकी बर्बादी के द्वार खोल देता है. चाहे आप कितने भी बड़े शतरंज के खिलाड़ी क्यों ना हो.” इसे शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा है, “आज नहीं तो कल... ईश्वर देखता सब है.” इस पर फैंस कमेंट कर रहे हैं कि, वह घुमा-फिराकर असित मोदी को कह रहे हैं. फैंस को उनके पोस्ट पर अपना रिएक्शन दे रहे हैं.
शैलेश लोढ़ा ने क्यों छोड़ा TMKOC
सालों तक तारक मेहता का किरदार निभाने वाले शैलेश लोढ़ा के शो छोड़ने की वजह कॉन्ट्रैक्ट को बताई जा रही है. जैसा कि, आप जानते हैं कि तारक मेहता का शो में बहुत कम रोल होता है. ऐसे में वह ज्यादातर समय फ्री रहते थे. कहा जाता है कि, शैलेश लोढ़ा इसके अलावा एक और शो की शूटिंग करना चाहते थे, लेकिन TMKOC के कॉन्ट्रैक्ट के मुताबिक, वह एक साथ दो शो नहीं कर सकते. इसकी वजह से उन्होंने शो से किनारा कर लिया.
यह भी पढ़ें
अपने पीछे कितनी दौलत छोड़ गए हैं राजू श्रीवास्तव, जानें उनकी नेटवर्थ के बारे में सब कुछ
सोशल मीडिया पर इस तरह राजू श्रीवास्तव को याद कर रहे फैंस, इमोशनल पोस्ट पढ़ रो पड़ेंगे आप