Jheel Mehta Wedding Video: तारक मेहता का उल्टा चश्मा में सोनू का किरदार निभाकर झील मेहता फेमस हो गई थीं. आज भी लोग उन्हें सोनू के नाम से ही जानते हैं. सोनू अब एक्टिंग की दुनिया से दूर बिजनेसवुमेन बन गई हैं. झील हाल ही में शादी कं बंधन में बंधी हैं. उनकी शादी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. अब झील का एक वीडियो सामने आया है जिसमें उनके पति का दुल्हन के जोड़े में देखकर कैसा रिएक्शन है दिखाया गया है.
झील ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड आदित्य दुबे से शादी की है. आदित्य और झील ने जबसे अपना रिलेशनशिप ऑफिशियल किया था तब से उनकी फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही थीं. अब शादी के फंक्शन की दोनों खूब फोटोज शेयर कर रहे हैं.
झील को देखकर ऐसा था रिएक्शन
वीडियो में आदित्य कहते हैं- 'मैंने अभी तक उसका ब्राइडल आउटफिट नहीं देखा है. सारे आउटफिट मेरे लिए सरप्राइज्ड थे. मुझे लगता है उन्होंने रेड कलर का लहंगा लिया है. उसके बाद शादी का वीडियो है. जिसमें आदित्य दूल्हा बनकर एक साइड फेस करके खड़े हैं और झील दुल्हन बनकर उनके सामने आती हैं. झील को देखकर वो बहुत खुश हो जाते हैं. दोनों एक दूसरे को देखकर तारीफ करते हैं रोमांटिक होते नजर आ रहे हैं.'
झील ने उतारी नजर
आदित्य को देखकर झील भी बहुत खुश होती हैं और वो उनकी नजर उतारती हैं. दोनों ऐसे ही पोज देते हैं और एक-दूसरे में खोए हुए नजर आ रहे हैं. झील और आदित्य का ये रोमांटिक अंदाज उनके फैंस को पसंद आ रहा है.
बता दें झील और आदित्य 28 दिसंबर को शादी के बंधन में बंधे हैं. जैसे ही इस कपल ने अपनी शादी की फोटोज शेयर की थीं तो उनपर बधाइयों की बाढ़ आ गई थी. फैंस दोनों को देखकर बहुत खुश हो रहे थे.
ये भी पढ़ें: स्लीव्लेस ब्लाउज और लहरिया साड़ी... कड़कड़ाती ठंड में एयरपोर्ट पर दिखा नेशनल क्रश वामिका गब्बी का सिजलिंग लुक