Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: टॉप रेटेड टीवी शोज में से एक ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (TMKOC) सालों से लाखों-करोड़ों ऑडियंस को अपनी कहानी से हंसा रहा है. शो में आए दिन नए-नए ट्विस्ट एंड टर्न देखने को मिलते हैं, जो लोगों को काफी पसंद आते हैं. अब आने वाले एपिसोड के जरिए फैंस को एक बड़ा सरप्राइज मिलेगा, जिसे खुद शो के प्रोड्यूसर असित मोदी (Asit Modi) अनाउंस करेंगे.
असित मोदी देंगे फैंस को ये गुडन्यूज
दरअसल, लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया जाएगा कि, टप्पू सेना ने एक प्रोजेक्ट बनाया है, जिसका आइडिया उन्होंने असित मोदी को भी दिया. असित को उनका आइडिया बहुत पसंद आया और अब वह बाकी किरदारों और फैंस को इस प्रोजेक्ट के बारे में गुडन्यूज देंगे. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें टप्पू सेना और असित मोदी को अपने प्रोजेक्ट को लेकर एक्साइटेड देखा जा सकता है. सभी उनके प्रोजेक्ट के बारे में जानने के लिए बेताब हैं. अभी तक प्रोजेक्ट क्या है, इसकी जानकारी सामने नहीं आई है.
शो में आए दो नए चेहरे
‘तारक मेहता’ में कई सितारों की छुट्टी हो गई है. कुछ का रिप्लेसमेंट हो गया है और अभी कुछ का जारी है. पहले तारक मेहता के रूप में सचिन श्रॉफ (Sachin Shroff) ने एंट्री मारी थी, फिर नई बावरी के रूप में नवीना वाडेकर और नए टप्पू के रूप में नीतीश भलुनी को इंट्रोड्यूस किया गया. हालांकि, अभी तक शो में ‘दयाबेन’ की कमी खल रही है. साल 2017 से दिशा वकानी शो से गायब हैं और अभी तक नई दयाबेन की एंट्री नहीं हुई है. लोगों को उम्मीद है कि शायद दिशा शो में वापस आ जाए.
बात करें शो की तो ‘तारक मेहता’ की शुरुआत साल 2008 में हुई थी और पिछले 15 सालों से ये शो एंटरटेन कर रहा है.
यह भी पढ़ें- 45 साल की उम्र में इस टीवी एक्ट्रेस को खली पार्टनर की कमी, कहा- 'काश कोई होता', टूट चुकी हैं दो-दो शादियां