TMKOC Shailesh Lodha Post: शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा के मेहता साहब का जब जब जिक्र होता है, सबसे पहले शैलेश लोढ़ा का चेहरा ही सामने आता है. 14 सालों तक शो तारक मेहता में मेहता साहब का किरदार निभाने वाले टीवी एक्टर शैलेश लोढ़ा अब इस शो का हिस्सा नहीं हैं. फैंस उस वक्त बहुत हैरान रह गए थे, जब शो से उनके जाने की अनाउंसमेंट हुई थी. बता दें, पिछले कई समय से एक के बाद एक तारक मेहता शो के कई कलाकार इस शो को अलविदा कह चुके हैं. हाल ही में शैलेश लोढ़ा का सोशल मीडिया पर पोस्ट सामने आया है, जिसे देख कर लोग रिएक्ट कर रहे हैं. कई लोग तो उनके इस पोस्ट को तारक मेहता के प्रोड्यूसर असित मोदी से जोड़कर देख रहे हैं. 


क्या है शैलेश लोढ़ा के पोस्ट में?


शैलेश लोढ़ा ने अपने पोस्ट में 'जंग' की बात की है. अकसर प्यार मोहब्बत भरी कविताएं कहने वाले कवि औऱ कलाकार शैलेश लोढ़ा के इस तरह के पोस्ट को देख कर तमाम लोगों ने अपने रिएक्शन देने शुरू कर दिए. शैलेश ने पोस्ट में लिखा हुआ था- 'दुआ करो कि सलामत रहे मेरी हिम्मत, ये एक चिराग, कई आँधियों पर भारी है....वसीम साहब का ये शेर बिलकुल मुफीद है क्यों कि "अब जंग तो होगी".'


क्या बोले शैलेश लोढ़ा के फैंस?


शैलेश के इस पोस्ट को देख एक यूजर ने लिखा- 'जंग तो छिड़ चुकी है उन लोगों में.. बस इंतकाम देखना बाकी है.' तो एक ने लिखा 'सर असित जी के खिलाफ जंग किस प्रकार की होंगी. किसी ने असित मोदी का नाम लेते हुए हंसी वाला इमोजी शेयर किया. तो कोई बोला, 'सर तारक मेहता पर वापस आ जाइए आपके बगैर शो अधूरा है.'


TMKOC छोड़ने पर क्या बोले थे शैलेश लोढ़ा


बता दें, शैलेश लोढ़ा ने जब शो छोड़ा था उस वक्त वे चुपचाप शो से चले गए थे. उन्होंने काफी समय बाद बताया था कि उन्होंने शो क्यों छोड़ा? हाल ही में एक इवेंट के दौरान उन्होंने सवाल का जवाब देते हुए बताया था कि शो छोड़ने के पीछा का कारण क्या था. शैलेश ने तारक मेहता के मेकर्स पर निशाना साधते हुए कहा था- 'एक प्रोड्यूसर एक व्यापारी है, वह किसी एक्टर से बड़ा नहीं हो सकता.' इससे पहले शो में दया बेन का किरदार निभाने वालीं एक्ट्रेस दिशा वकानी भी इस शो से मुंह मोड़ कर चली गई थीं.


ये भी पढ़ें : Oscar 2023: क्या है ये 'नाटू-नाटू' का मतलब? कड़ी मेहनत के बाद कुछ इस तरह बन पाया RRR का ये सुपरहिट गाना