सब टीवी का सबसे पॉपुलर शो 'तारक मेहता का उलटा चश्मा' बीते करीब 10 सालों से फैंस का फेवरेट बना हुआ. यह शो ना सिर्फ टीवी इतिहास के सबसे लंबे चलने वाले शो में से एक है बल्कि टीआरपी रेटिंग्स के मामले में भी दूसरे सीरियल्स तो तगड़ी चुनौती देता है. हालांकि पिछले हफ्ते शो की टीआरपी में थोड़ी गिरावट देखने को मिली और 'तारक मेहता का उलटा चश्मा' टॉप 5 में बाहर हो गया.


बात अगर शो की मौजूदा कहानी की करें तो अब दीवाली हफ्ता पूरा हो चुका है. दीवाली हफ्ता पूरा होने के बाद अब शो में भिड़े मास्टर की मुश्किलें काफी बढ़ती हुई दिख रही है. दरअसल, सीरियल में जो कहानी मेकर्स लेकर आएं हैं वो स्मार्टफोन इस्तेमाल करने की बढ़ती लत को लेकर है और जिसका शिकार बच्चे सबसे ज्यादा हो रहे हैं.


बीते एपिसोड में दिखाया गया कि जब भिड़े अपनी क्लास में बच्चों को पढ़ा रहे थे तो उनका एक स्टूडेंट स्मार्टफोन इस्तेमाल करने लगा. भिड़े ने जब उस स्टूडेंट के हालिया रिजल्ट देखे तो उनमें लगातार गिरावट देखने को मिली. इसी बात को लेकर भिड़े काफी परेशान हो गए. भिड़े को लगा कि स्मार्टफोन इस्तेमाल करने की लत की वजह से इस स्टूडेंट की पढ़ाई पर प्रभाव पड़ा है.


भिड़े इस बात को लेकर काफी चिंता में आ गए. इतना ही नहीं उन्होंने इसी चिंता के बीच में अपने स्कूटर से जेठा लाल के बाबू जी को गिरा गिया. रात में सोडा शॉप पर सभी ने भिड़े के मजे लेते हुए कहा कि अगर यही हाल रहा तो तुम्हारे अपने लिए नया काम खोजना पड़ेगा. अब देखना दिलचस्प होगा आने वाले एपिसोड्स में भिड़े मास्टर इस चुनौती से कैसे पार पाते हैं.