TMKOC Funny Memes Viral: भारतीय क्रिकेटर ऋतुराज गायकवाड़ ने हाल ही में विजय हजारे ट्रॉफी मैच में एक ओवर में सात छक्के लगाए थे. गायकवाड़ की बल्लेबाजी की जमकर तारीफ हो रही है. इस बीच सोशल मीडिया पर लोकप्रिय टीवी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' का एक पुराना क्लिप वायरल होने लगा. दरअसल, गायकवाड़ की बैटिंग ने फैंस को जेठालाल की याद दिला दी.
जेठालाल ने बनाए थे एक ओवर में 50 रन
सोशल मीडिया पर फैंस गायकवाड़ के एक ओवर में 7 छक्के मारने के बाद, जेठालाल की बैटिंग की याद दिला रहे हैं. इंटरनेट पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें दिलीप जोशी अपने कैरेक्टर में गोकुलधाम में गली क्रिकेट का मजा ले रहे हैं. वीडियो में जेठालाल एक ओवर में 50 रन बनाकर इतिहास रच देते हैं. तब शो में जेठालाल ने आठ छक्के लगाए थे जिसमें दो नो-बॉल पर दो छक्के शामिल थे. ये वायरल क्लिप 'TMKOC' के एक पुराने एपिसोड की है. फैंस का कहना है कि जेठालाल के सामने गायकवाड़ का एक ओवर में 7 छक्के मारना कुछ भी नहीं है.
ट्विटर पर मजेदार रिएक्शन सामने आ रहे हैं. इसमें फैंस जेठालाल की बैटिंग के दीवाने हो गए हैं. वीडियो शेयर करकेफैंस जेठालाल के रिकॉर्ड को याद कर रहे हैं.
एक यूजर ने लिखा, "हालांकि @ Ruutu1331 अच्छा था, फिर भी एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड जेठ्या के पास है !!"
एक और नेटिजन ने मजाक में कहा, "जेठालाल के पास बेहतर है रोहित शर्मा की तुलना में विरासत!"
एक यूजर ने लिखा जेठालाल के सामने गायकवाड़ का रिकॉर्ड कुछ भी नहीं है, उन्होंने एक ओवर में 8 छक्के मारे थे.
टीवी का सुपरहिट कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' आज भी दर्शकों का फेवरेट बना हुआ है. यह शो साल 2008 में शुरू हुआ था और 13 सालों से चल रहा है. टीआरपी में भी तारक मेहता शो की डंका बजता है. इस शो की बड़ी संख्या में फैन फॉलोइंग है. इससे पहले, जब शो ने 3300 एपिसोड पूरे किए हैं. शो के निर्देशक असित कुमार मोदी हैं. फिलहाल पिछले कुछ समय से शो स्टार कास्ट में बदलाव को लेकर विवादों में रहा है.
यह भी पढ़ें- 'गंदी बात' गाने पर MS Dhoni और हार्दिक पांड्या ने किया जबरदस्त डांस, वीडियो देख आ जाएगी शाहिद कपूर की याद