TMKOC: गड़ा इलेक्ट्रॉनिक्स के लिए आया सुनेहरा मौका, लेकिन सेठजी ने क्यों धर लिया है मौन व्रत?
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: गड़ा इलेक्ट्रॉनिक्स के लिए एक बहुत सुनहरा ऑफर आया है, जिसमें जेठालाल की दुकान को ढेर सारा फायदा मिलेगा और पैसों की बरसात होगी, लेकिन जेठालाल मौन क्यों हो गए हैं?

Jethalal In Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो दर्शकों का फेवरेट शो है. वहीं जेठालाल इस शो की जान. लेकिन जेठालाल को इन दिनों क्या हो गया है? शो के एपिसोड में इस बार वे मौन नजर आए, जबकि उनके हाथ तो सुनहरा मौका लगा है.
जेठालाल की दुकान के लिए आया सुनहरा अवसर
शो में जेठालाल की एक बहुत जरूरी मीटिंग आन पड़ी है. जेठा को पता चलता है कि इलेक्ट्रॉनिक्स के रिगार्डिंग एक विदेशी कंपनी उनके साथ करार करना चाहती है, जो जेठा की गड़ी इलेक्ट्रॉनिक्स को खूब फायदा देगी. जेठा इस बारे में तारक मेहता साहब को बताते हैं, और इस मीटिंग में चलने के लिए कहते हैं. लेकिन तारक साहब की बीवी यानी अंजलि भाभी की तबीयत बड़ी खराब है. ऐसे में वे तो नहीं आ सकते. अब क्या होगा? क्योंकि जेठा की उम्मीद तो तारक मेहता थे क्योंकि उन्हें अंग्रेजी आती है.
क्या है मामला?
दरअसल, जो विदेशी कंपनी का ऑफर गड़ा इलेक्ट्रॉनिक्स को मिला है वह इंग्लैंड की कंपनी है. ऐसे में उन्होंने एक मीटिंग फिक्स की है. वो लोग अपनी खास स्ट्रैटेजी गड़ा कंपनी के साथ मिल कर बनाएंगे और प्रोडक्ट बेचेंगे. इसके लिए अब वो जेठा की दुकान विजिट करने आ रहे हैं. ऐसे में अब आगे क्या होगा?
अब जब जेठा अपनी शॉप पर आएगा तो देखेगा कि कॉर्पोरेट मीटिंग के लिए बागा बॉय और नट्टू काका का रूप ही बदल गया है. शो में बागा बॉय और नट्टू काका पिंक और पर्पल कलर का सूट पहने दिखाई देंगे. जेठा अब इन दोनों को आगे कर चुप रहने की कोशिश करते दिखेंगे, ताकि वे कंपनी के लोगों से बात करने से बच सकें.
कंपनी के लोगों का स्वागत करेंगे बागा और नट्टू काका
अब शो में आगे दिखाया जाएगा कि नट्टू काका और बागा ही कंपनी के लोगों के आगे बलते रहेंगे. वे जब जेठा के लिए पूछेंगे तो दोनों मिलकर झूठ कहेंगे कि सेठ जी का आज मौन वर्त है. ऐसे में वे कुछ नहीं कहेंगे. अब देखना ये इंट्रस्टिंग होने वाला है कि क्या जेठा की गड़ा इलेक्ट्रॉनिक्स को ये सुनहरा अवसर मिल पाता है या नहीं.
ये भी पढ़ें: पापा बनने के बाद शोएब इब्राहिम छोड़ रहे हैं सीरियल अजूनी? पत्नी दीपिका कक्कड़ बनीं वजह!
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

