Run Jetha Run: TMKOC पर बना मजेदार गेम, दयाबेन की होगी एंट्री, पत्नी को छोड़ बबीता जी संग फ्लर्ट करेंगे जेठालाल
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Game: लॉन्गेस्ट टीवी शोज में से एक 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' को अब आप सिर्फ टीवी पर नहीं बल्कि अपने मोबाइल में गेम के जरिए भी देख सकते हैं.
![Run Jetha Run: TMKOC पर बना मजेदार गेम, दयाबेन की होगी एंट्री, पत्नी को छोड़ बबीता जी संग फ्लर्ट करेंगे जेठालाल Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Game Run Jetha Run Dayaben Jethalal Babita Ji Popatlal can be seen in this game Run Jetha Run: TMKOC पर बना मजेदार गेम, दयाबेन की होगी एंट्री, पत्नी को छोड़ बबीता जी संग फ्लर्ट करेंगे जेठालाल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/22/90daf5d8e43713a58734848ab92820f91677036912148454_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Game: ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ 14 सालों से ऑडियंस के दिलों पर राज कर रहा है. ये शो लॉन्गेस्ट टीवी सीरियल्स में से एक है, जिसकी तगड़ी फैन फॉलोइंग है. छोटे से बड़े, हर एज ग्रुप के लोग इस शो का परिवार के साथ लुत्फ उठाते हैं. मजेदार कॉमेडी के साथ ये शो शुरू से अब तक ऑडियंस का पसंदीदा बना हुआ है. इसकी कहानी तो एवरग्रीन है ही, अब मेकर्स ने ऑडियंस को एक और तोहफा दे दिया है. अब सिर्फ टीवी पर ही नहीं, बल्कि गेम के जरिए भी इस शो का लुत्फ उठाया जा सकता है.
जी हां, ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ को पसंद करने वालों दर्शकों के लिए खुशखबरी है. अब मेकर्स ने इस शो पर एक मजेदार गेम बनाया है, जो बिल्कुल फ्री है. खास बात ये है कि इस गेम में आपको सभी किरदार देखने को मिलेंगे. यहां तक कि दयाबेन भी. हाल ही में, ‘तारक मेहता’ के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर इसकी अनाउंसमेंट भी की गई है.
गेम में दिखेंगे शो के ये कैरेक्टर्स
शेयर किए गए पोस्ट में ‘तारक मेहता’ के जेठालाल (Jethalal) उर्फ दिलीप जोशी (Dilip Joshi) और पोपटलाल (Popatlal) उर्फ श्याम पाठक (Shyam Pathak) को देखा जा सकता है. गेम में सभी किरदार उसी तरह दिखाई देंगे, जैसे शो में होते हैं. बबीता जी (Babita Ji) यानी मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) से लेकर दयाबेन (Dayaben) उर्फ दिशा वकानी (Disha Vakani) भी नजर आएंगी.
Android & iOS : https://t.co/2r0RBbYv06
— Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah (@TMKOC_NTF) February 21, 2023
FREE GAME. Download now & play#RunJethaRun #TMKOC #Jethalal #Game #TaarakMehtakaooltahChashmah pic.twitter.com/tdF6sglqJj
बबीता जी से फ्लर्ट करेंगे जेठालाल
गेम में मजेदार कॉमेडी के साथ जेठालाल अपनी क्रश बबीता जी के साथ फ्लर्ट भी करते हुए दिखाई देंगे. गेम में बबीता जी को बेहद ग्लैमरस अंदाज में दिखाया गया है. कार्टेन बेस्ड कैरेक्टर्स देखने में बहुत मजेदार हैं. खास बात ये है कि ये गेम एंड्रॉयड और आईफोन दोनों में मौजूद है, तो अगर आप इस गेम का लुत्फ उठाना चाहते हैं तो गूगल प्ले या फिर ऐप स्टोर पर फ्री में इस गेम को डाउनलोड कर सकते हैं. इस गेम का नाम ‘रन जेठा रन’ (Run Jetha Run) है.
Android & iOS : https://t.co/2r0RBbZ2PE
— Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah (@TMKOC_NTF) February 21, 2023
FREE GAME. Download now & play#RunJethaRun #TMKOC #Jethalal #Game #Taarakmehtakaooltahchashmah pic.twitter.com/9eLRu7WWul
Android & iOS : https://t.co/2r0RBbYv06
— Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah (@TMKOC_NTF) February 20, 2023
FREE GAME. Download now & play#RunJethaRun #TMKOC #Jethalal #Game #Taarakmehtakaooltahchashmah pic.twitter.com/MMnG6Df5RS
बता दें कि, शो में दयाबेन पिछले 5 सालों से गायब हैं. साल 2017 में एक्ट्रेस ने शो को अलविदा कह दिया था. अभी तक किसी नई एक्ट्रेस को दयाबेन के लिए कास्ट नहीं किया गया है.
यह भी पढ़ें- ‘मेरा घर तुड़वा दिया, मैं रास्ते पर आ गई’, Rakhi Sawant का फिर छलका दर्द, शौहर आदिल पर लगाया एक और आरोप
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)