TMKOC: छोटे परदे पर जल्द होने वाली है नये तारक मेहता की एंट्री, इस एक्टर के नाम पर हुआ बड़ा खुलासा
New Taarak Mehta In The Show: जब से अभिनेता शैलेश लोढ़ा (Shailesh Lodha) ने शो छोड़ा है निर्माता उनकी वापसी का इंतजार कर रहे हैं. ऐसे में नये तारक मेहता की तलाश जारी है.

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: टीवी के सुपरहिट कॉमेडी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा इन दिनों जमकर विवादों में हैं. इस शो के ज्यादातर पसंदीदा कलाकार शो को अचानक अलविदा कह गए हैं. जब से अभिनेता शैलेश लोढ़ा (Shailesh Lodha) ने शूटिंग बंद की है, शो के निर्माता उनकी वापसी का इंतजार कर रहे हैं. हालांकि, ऐसा हो नहीं हो पाया है तो शो मेकर्स ने नये तारक मेहता की तलाश शुरू कर दी है. प्रोडक्शन हाउस को शैलेश लोढ़ा के लिए रिप्लेसमेंट के लिए नए एक्टर की तलाश करनी पड़ी, जो तारक मेहता की भूमिका निभा सके. इस किरदार के अब एक नाम सामने आया है. सूत्रों के मुताबिक, अभिनेता जैनीराज राजपुरोहित (Jaineeraj Rajpurohit) के नाम पर विचार किया जा रहा है.
सूत्रों का कहना है कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा के निर्माता जैनीराज राजपुरोहित (Jaineeraj Rajpurohit) को तारक मेहता की भूमिका के लिए विचार कर रहे हैं. जैनीराज राजपुरोहित इससे पहले बालिका वधू, लागी तुझसे लगान और मिले जब हम तुम जैसे शो का हिस्सा रह चुके हैं. उन्होंने ओह माय गॉड, आउटसोर्स और सलाम वेंकी जैसी बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है. जैनीराज टीवी और फिल्मों के बड़े स्टार हैं उनको तारक मेहता के रोल में देखना दर्शकों के लिए किसी बड़ी खुशखबरी से कम नहीं हैं. तारक मेहता....शो के फैंस वैसे भी लंबे समय से शो की कास्ट पूरी होने का इंतजार कर रहे हैं.
View this post on Instagram
इस बीच, एक नए चेहरे को तारक मेहता (Taarak Mehta) के लोकप्रिय किरदार को निभाते देखना दिलचस्प होगा. हालांकि अभी जैनीराज के नाम को कंफर्म नहीं किया गया है. ईटाइम्स टीवी की रिपोर्ट के अनुसार, शैलेश लोढ़ा, जो जेठालाल के दोस्त की भूमिका निभाते हैं, ने शो छोड़ने और दूसरी भूमिकाएं निभाने का फैसला किया था. शैलेश लोढ़ा पहले अभिनेता नहीं हैं जिन्होंने असित कुमार मोदी का सिटकॉम छोड़ा है. इससे पहले दिशा वकानी, नेहा मेहता और गुरुचरण सिंह सहित, राज अनादकट ने भी तारक मेहता जैसे सुरपरहिट शो अचानक छोड़ दिया था.
दूसरी ओर शो में नई दयाबेन की एंट्री पर घमासान मचा हुआ है. नई दयाबेन के किरदार के लिए अभिनेत्री काजल पिसल के नाम पर विचार किया जा रहा है. इस रोल को पहले दिशा वकानी ने निभाया था तारक मेहता का उल्टा चश्मा जो साल 2008 में ऑन एयर हुआ था, उसने हाल ही में 14 साल पूरे कर लिए हैं. शो छोटे बच्चों और बुजुर्गों के बीच काफी लोकप्रिय है.
Taarak Mehta फेम शैलेश लोढ़ा ने अब गिरगिट कह असित मोदी कसा तंज, सोशल मीडिया यूजर्स ने लिए मजे
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

