Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: 'Babita Ji' के गुस्से का शिकार बनें Jethalal, मोबाइल वापसी के लिए लिए आखिरी अल्टिमेटम
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: 'तारक मेहता..' में बबिता जी ने जेठालाल को आखिरी अल्टिमेटम दे दिया है कि अगर उनका फोन वापस नहीं किया तो वो जेठा से कभी बात नहीं करेंगी.
![Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: 'Babita Ji' के गुस्से का शिकार बनें Jethalal, मोबाइल वापसी के लिए लिए आखिरी अल्टिमेटम Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah:, jathalal got last ultimatum from babita ji to return her phone Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: 'Babita Ji' के गुस्से का शिकार बनें Jethalal, मोबाइल वापसी के लिए लिए आखिरी अल्टिमेटम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/22/5f2961d06db4af742a6b31c4951c9e12_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: सब टीवी के पॉपुलर शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में जेठालाल (Jethalal) की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. पहले तो उनसे कुछ बदमाश बबिता जी (Babita ji) और उनका फोन छीन ले गए और अब बबिता जी ने भी उन्हें आखिरी अल्टिमेटम दे दिया है कि अगर शाम तक जेठालाल ने उनका फोन वापस नहीं किया तो वो कभी भी उनसे बात नहीं करेंगी. बबिता जी इस धमकी से जेठालाल की हालत खराब हो गई हैं.
जेठालाल को दिया बबिता जी ने अल्टिमेटम
तारक मेहता के आने वाले एपिसोड में जेठालाल बहुत परेशान दिखेंगे. उनके हाथ से बबिता जी का फोन गायब हो गया है. इस बात से बबिता जी भी उनसे बुरी तरह नाराज हैं. अब जेठा उनकी नाराजगी कैसे मोल ले सकते हैं. वो उन्हें मनाने की जी जान से कोशिश कर रहे हैं लेकिन बबिता जी मानने को तैयार नहीं हैं. आने वाले एपिसोड में देखने को मिलेगा कि जेठा, बबिता के सामने प्रण लेते हैं कि वो शाम तक कुछ भी करके उनका फोन वापस ले आएंगे. वहीं बबिता जी भी कसम खा लेती हैं कि अगर उनका फोन शाम तक उन्हें नहीं मिला तो वो कभी उनसे बात नहीं करेंगी. ये सुनकर तो जेठा के होश ही उड़ जाते हैं.
दरअसल पिछले एपिसोड में देखने को मिला था कि जेठालाल की शॉप पर तीन बदमाश आते हैं और उनसे दो लाख रुपए मांगते हैं जिसके बारे में जेठा को कुछ भी नहीं पता होता. जिसके बाद वो बदमाश उनकी दुकान से बबिता जी का फोन छीनकर भाग जाते हैं. यही नहीं जब जेठा उस फोन को वापस करने की बात करते हैं तो वो उनका फोन भी छीन ले जाते हैं और कहते हैं कि अब ये दोनों फोन उन्हें तभी मिलेंगे जब वो दो लाख रुपए दे देंगे.
ये भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)