Dilip Joshi On Weight Loss: टीवी इंडस्ट्री के मशहूर एक्टर दिलीप जोशी (Dilip Joshi) ने जेठालाल के किरदार से लोगों के दिलों में खास जगह बनाई है. वह अपने शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) से अपने फैंस को पिछले कई सालों से एंटरटेन कर रहे हैं. दिलीप जोशी इस शो से पहले फिल्मों में भी काम कर चुके हैं. अब एक्टर ने एक दिलचस्प किस्सा शेयर किया है कि उन्होंने एक मूवी में अपने रोल के लिए कैसे अपना वजन कम किया था.
फिल्म में रोल के लिए कम करना था वजन
Mashable India के साथ इंटरव्यू के दौरान दिलीप जोशी ने बताया, 'मैंने एक गुजराती फिल्म की थी. उसका टाइटल था Hun Hunshi Hunshilal. वह एक फेस्टिवल टाइप की फिल्म थी, जिसमें 35-36 गाने थे. वह पॉलिटिकल सटायर टाइप फिल्म थी. फिल्म में रोल के लिए मुझे अपना वजन कम करना था.'
दिलीप जोशी ने ऐसे कम किया अपना वेट
दिलीप जोशी ने आगे बताया कि उस वक्त वह जॉब किया करते थे और साथ में फिल्म में अपने रोल के लिए तैयारी भी कर रहे थे. उन्होंने कहा, 'उन दिनों मैं अपना स्कूटर पार्क करता था और फिर स्विमिंग क्लब में कपड़े चेंज करके बारिश में पूरा मरीन ड्राइव ओबेरॉय होटल तक मैं जॉगिंग करता था और जॉगिंग करते-करते वापस जाता था. इसमें 45 मिनट लगते थे. इस तरह मैंने डेढ़ महीने में अपना 16 किलो वजन कम किया था. एक्टर ने आगे कहा कि वो जो मजा था कि हल्की बारिश हो रही है. सनसेट हो रहा है और खूबसूरत बादल, बहुत अच्छा लगता था.
ट्रैवल एजेंसी में काम करते थे दिलीप जोशी
दिलीप जोशी (Dilip Joshi) ने ये भी बताया कि वह एक्टर बनने से पहले पांच साल तक एक ट्रैवल एजेंसी में काम कर चुके हैं. उन्होंने साल 1985 से लेकर 1990 तक ये काम किया था. मालूम हो कि Hun Hunshi Hunshilal एक गुजरती पॉलिटिकल सटायर फिल्म थी, जिसमें दिलीप जोशी के अलावा रेणुका शहाणे, मनोज जोशी और मोहन गोखले जैसे सितारों ने काम किया था.