जब Dilip Joshi ने एक फिल्म के लिए घटाया था 16 किलो वजन, इस एक्सरसाइज को फॉलो कर हुए थे फैट टू फिट
Dilip Joshi: दिलीप जोशी ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में जेठालाल के किरदार में घर-घर फेमस हैं. एक्टर ने हाल ही में खुलासा किया कि एक फिल्म के लिए उन्होंने डेढ़ महीने में 16 किलो वजन घटाया था.
![जब Dilip Joshi ने एक फिल्म के लिए घटाया था 16 किलो वजन, इस एक्सरसाइज को फॉलो कर हुए थे फैट टू फिट Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Jethalal aka Dilip Joshi reveals he lost16 kgs weight in one and half month by jogging for a film जब Dilip Joshi ने एक फिल्म के लिए घटाया था 16 किलो वजन, इस एक्सरसाइज को फॉलो कर हुए थे फैट टू फिट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/17/2bec9cb0267e1bc4e55b3d62a6fab3ad1684310115650209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Dilip Joshi On Weight Loss: दिलीप जोशी टीवी के बेहद हिट शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में जेठालाल चंपकलाल गढ़ा के रोल में नजर आते हैं और वे घर-घर पॉपुलर हैं. सभी उम्र की ऑडियंस के बीच वे फेवरेट बने हुए हैं. इस टीवी शो में एक्टिंग करने से पहले दिलीप जोशी कई पॉपुलर फिल्मों और शो का हिस्सा रह चुके हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान एक्टर ने ऐसी फिल्म में काम करने के बारे में बात की जिसके लिए उन्हें वजन घटाने की जरूरत थी.
दिलीप जोशी ने एक फिल्म के लिए घटाया था 16 किलो वजन
दिलीप जोशी ने कई गुजराती और बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है. वहीं Mashable India को दिए इंटरव्यू में उन्होंने उनकी 1992 में आई फिल्म ‘हुंशी हुंशीलाल’ के बारे में बात की. ये फिल्म एक सोशल-पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म थी. इसमें दिलीप जोशी ने एक साइंटिस्ट हुंशीलाल का लीड रोल प्ले किया था. फिल्म में रेणुका शहाणे, मनोज जोशी और मोहन गोखले ने भी अहम भूमिका निभाई थी. वहीं इंटरव्यू के दौरान एक्टर ने बताया कि उन्हें इस फिल्म के लिए 16 किलो वजन कम करना पड़ा था.
दिलीप जोशी ने डेढ़ महीने में कैसे घटाया था वजन
दिलीप ने खुलासा किया कि उन्होंने जॉगिंग से डेढ़ महीने के अंदर 16 किलो वजन कम किया था. तारक मेहता का उल्टा चश्मा एक्टर ने कहा, "मैं काम पर जाता था, स्विमिंग क्लब में कपड़े बदलता था और बारिश में (होटल) ओबेरॉय तक पूरे मरीन ड्राइव में दौड़ता था, और वापस चला जाता था. मैं पूरे रास्ते जॉगिंग करता था और इसमें मुझे 45 मिनट लगते थे. डेढ़ महीने में मैंने 16 किलो वजन कम किया." उन्होंने यह भी शेयर किया किया कि वह जॉगिंग को काफी एंजॉय करते थे. दिलीप जोशी ने आगे कहा, "कितना मजा आता था. सूरज डूब रहा था और हल्की बूंदाबांदी हो रही थी. बादल कितने खूबसूरत लगते थे."
दिलीप जोशी ट्रैवल एजेंट के तौर पर करते थे काम
दिलीप जोशी ने ये भी शेयर किया कि उस समय उनके पास फुल टाइम जॉब हुआ करती थी. दरअसल एक्टर बनने से पहले दिलीप जोशी ने पांच साल तक ट्रैवल एजेंट के रूप में काम किया. लेकिन बाद में, उन्होंने एक्टिंग करियर पर फोकस करने के लिए नौकरी छोड़ दी थी. दिलीप जोशी ने 1989 में सलमान खान स्टारर फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ से बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की थी.
ये भी पढ़ें: -Anupamaa Spoiler: छोटी अनु के बर्ताव ने अनुपमा का दुखाया दिल, वनराज से क्या प्रेग्रेंसी छुपा पाएगी काव्या?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)