Ormax Media Report Popular TV Characters:  टीवी की रेटिंग्स पर नजर बनाए रखने वालों के लिए ऑर्मेक्स हर महीने एक रिपोर्ट लेकर आता है. इस रिपोर्ट में बताया जाता है कि आखिर टीवी शो का वह कौन सा किरदार है जो इस महीने टॉप पर रहा है. अप्रैल 2024 की भी ऑर्मेक्स की टीवी के पॉपुलर किरदारों की लिस्ट आ गई है. तो चलिए जानते हैं कि पिछले महीने टीवी पर किसने अपनी धाक जमाई. 


जेठालाल (तारक मेहता का उल्टा चश्मा)
तारक मेहता का उल्टा चश्मा टेलिविजन का पॉपुलर शो है, जिसे घर-घर में देखा जाता है. इस शो के किरदार जेठालाल को भी फैंस बहुत पसंद करते हैं. इस वक्त देश की तरह इस शो में भी चुनाव का माहौल चल रहा है. ऑर्मेक्स मीडिया के मुताबिक इस लिस्ट में जेठालाल एक नंबर पर हैं. 


अनुपमा (अनुपमा)
अनुपमा टीवी शो के भी दर्शक दीवाने हैं. टीआरपी लिस्ट में यह शो अक्सर एक नंबर पर होता है. सीरियल में रुपाली गांगुली की एक्टिंग और उनका खुद के लिए लड़ने का जुनून दर्शकों को पसंद आता है. ऑर्मेक्स मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार अनुपमा का नंबर इस लिस्ट में दूसरा है. 






सवी (गुम है किसी के प्यार में)
सवि का किरदार टीवी शो गुम है किसी के प्यार में दिखाया जा रहा है. इन दिनों सवि और ईशान के बीच चीजें ठीक नहीं चल रही हैं और दोनों का तलाक होने वाला है. फैंस इस इस शो में सवी के किरदार को खूब पसंद करते हैं, यही वजह है कि ऑर्मेक्स की रिपोर्ट में सवी तीसरे नंबर पर हैं. 


दया (तारक मेहता का उल्टा चश्मा)
ऑर्मेक्स की रिपोर्ट में तारक मेहता का उल्टा चश्मा का दूसरा किरदार दया भी शामिल हैं. इस लिस्ट में दया चौथे नंबर पर हैं. दया यानि दिशा वकानी भले ही शो से पिछले काफी समय से गायब हैं, लेकिन आज भी दर्शक उनके पुराने शोज को उतना ही पसंद करते हैं और आज भी शो में उनकी वापसी का इंतजार कर रहे हैं. 


अक्षरा (ये रिश्ता क्या कहलाता है)
ये रिश्ता क्या कहलाता है में भी इन दिनों खूब ड्रामा देखने को मिल रहा है. शो में अक्षरा का किरदार प्रणाली राठौर निभा रही हैं. प्रणाली के भी फैन फॉलोइंग खूब हैं. यही वजह है कि ऑर्मेक्स की रिपोर्ट में अक्षरा को पसंद किए जाने वालों ने पांचवें नंबर पर रखा है.


यह भी पढ़ें: Mirzapur 3 OTT Release Date: मिर्जापुर 3 को लेकर मेकर्स ने दिया बड़ा हिंट, फैंस बोले- ये है पक्की रिलीज डेट