Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Jethalal-Babita Ji Age: साल 2008 में सोनी सब पर ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की शुरुआत हुई थी. इस फैमिली ड्रामा शो ने कम समय में ही ऑडियंस को अपनी ओर खींच लिया. अब 14 सालों से ये शो ऑडियंस को हंसाने का काम कर रहा है. इसके सभी किरदार बहुत ज्यादा पॉपुलर हैं, खासकर ‘जेठालाल’ (Jethalal) और ‘बबीता जी’ (Babita Ji). यूं तो शो में जेठालाल शादीशुदा और एक बच्चे के पिता हैं, लेकिन उनका दिल ‘बबीता जी’ के लिए धड़कता है.
उम्र में ‘जेठालाल’ से इतनी छोटी हैं ‘बबीता जी’
‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) में ‘जेठालाल’ अपनी पत्नी दयाबेन (Dayaben) को भूल ‘बबीता जी’ के पीछे पड़े हुए दिखाई देते हैं. वह कृष्णन अय्यर (Krishnan Iyer) की पत्नी ‘बबीता जी’ के साथ फ्लर्ट करने का कोई मौका नहीं गंवाते हैं. फैंस को भी उनकी केमिस्ट्री खूब पसंद आती है. ‘बबीता’ की खूबसूरती पर मर मिटने वाले जेठालाल की उम्र उनसे काफी ज्यादा है. आपको जानकर हैरानी होगी कि बबीता और जेठालाल का एज डिफरेंस (Jethalal Babita Ji Age Difference) एक दो सालों का नहीं बल्कि 19 साल का है.
जानें ‘बबीता’ और ‘जेठालाल’ की उम्र
जी हां, ‘जेठालाल’ यानी दिलीप जोशी (Dilip Joshi) ‘बबीता जी’ उर्फ मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) से 19 साल बड़े हैं. 28 सितंबर 1987 को जन्मी मुनमुन दत्ता इस वक्त 35 साल की हैं, जबकि 26 मई 1968 को जन्मे दिलीप जोशी 54 साल के हैं. दोनों की एज में काफी बड़ा गैप है. हालांकि, पर्दे पर उनकी केमिस्ट्री पर फैंस मरते हैं. ‘जेठालाल’ का ‘बबीता जी’ के साथ फ्लर्टिंग करने का अंदाज लोगों को काफी पसंद आता है.
बता दें कि, दिलीप जोशी शादीशुदा हैं. उनकी पत्नी का नाम जयमाला जोशी है. उनके दो बच्चे हैं, जिनके नाम नीयती जोशी और रित्विक जोशी है. वहीं, मुनमुन दत्ता अभी कुंवारी हैं.
यह भी पढ़ें- Masterchef India: तीन बच्चों को खोया लेकिन नहीं मानी हार, पढ़ें उर्मिला 'बा' ने कैसे तय किया मास्टरशेफ तक का सफर