ओटीटी प्लेटफॉर्म से 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के जेठालाल को क्या है दिक्कत? Dilip Joshi ने बताई वजह
TMKOC Dilip Joshi: 17 सालों से दिलीप जोशी असित मोदी के शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा का हिस्सा बने हुए हैं. एक्टर ने बताया कि वे ओटीटी प्लेटफॉर्म में काम क्यों नहीं करते हैं.

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: टीवी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर है. पिछले 17 सालों से इस शो के कई कलाकार तारक मेहता से जुड़े हैं और आज भी काम कर रहे हैं. इनमें से एक हैं दिलीप जोशी. शो में जेठालाल का किरदार निभाने वाले दिलीप जोशी इस शो के साथ जुड़े रहना इसलिए भी पसंद करते हैं क्योंकि शो में एक शालीनता है.
ओटीटी को लेकर क्या है एक्टर दिलीप जोशी की राय
दिलीप जोशी बताते हैं कि जब वे इस शो से जुड़े थे तब उन्हें जरा भी अंदाजा नहीं था कि तारक मेहता शो इतना लंबा चल पाएगा. शायद इस शो का कॉन्टेंट इतना कमाल का है. ईटाइम्स के मुताबिक, दिलीप जोशी ने कहा- 'ओटीटी पर भी आज के समय में कई ग्रेट कंटेंट्स हैं. कुछ अच्छा आता है तो बहुत अच्छा है. लेकिन ओटीटी पर बिना किसी रीजन के ताबड़तोड़ गालियां होती हैं. तो ये मेरे लिए ड्रॉबैक हो जाता है. वो मेरे लिए दिक्कत है, मैं गाली गलौच नहीं कर पाऊंगा, पता नहीं मेकर्स ऐसा क्यों करते हैं.'
View this post on Instagram
दिलीप जोशी ने बताया कि तारक मेहता शो से पहले उन्हें एक और शो ऑफर हुआ था. लेकिन उन्होंने इस शो को भी ठुकरा दिया था. इसके पीछे की वजह थी शालीनता. दिलीप जोशी ऐसे शो पर ही काम करना चाहते थे जिसमें शालीनता हो. दिलीप जोशी ने बताया- 'मेरे पास साल भर तक कोई काम नहीं था. ऐसे में मुझे एक शो ऑफर हुआ कॉमेडी सर्कस. लेकिन मैंने इसके लिए हां नहीं कहा. वो लोग अच्छा पैसा भी दे रहे थे. लेकिन मैंने इसे नहीं किया क्योंकि मैं ऐसा शो करना चाहता था जो कि मैं खुद भी परिवार के साथ बैठ कर देख सकूं. उसमें बिलो द बेल्ट जोक्स होते हैं.'
ये भी पढ़ें : The Kapil Sharma Show: आपकी तरह वापस आएंगे सुनील ग्रोवर? सवाल पर कृष्णा अभिषेक ने ऐसे किया रिएक्ट
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

