Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: टीवी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में मिसेज सोढ़ी का रोल निभाने वाली एक्ट्रेस जेनिफर मिस्त्री ने शो के मेकर असित मोदी और ऑपरेशन हेड सोहेल रहमानी पर कई गंभीर आरोप लगाए थे. जेनिफर ने शिकायत भी दर्ज कराई थी और बयान भी दिया था. वहीं असित मोदी ने जेनिफर की शिकायत पर रिएक्ट भी किया.
हाल ही में टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में जेनिफर ने बताया कि असित मोदी ने मेरी शिकायत पर रिप्लाई करने के लिए टाइम लिया. जेनिफर ने कहा- 'मुझे समझ आया कि आखिर क्यों असित मोदी ने मेरी शिकायत पर रिप्लाई करने के लिए समय लिया. वो मेरे खिलाफ चीजें प्लान करने के लिए समय ले रहे थे.'
असित मोदी ने किया रिएक्ट
असित मोदी ने जेनिफर पर कौन-कौन से आरोप लगाए हैं, इसके बारे में टाइम्स ऑफ इंडिया को बताते हुए जेनिफर ने कहा, 'उन्होंने मुझ पर शो के बाकी सदस्यों के साथ नशे की हालत में लड़ने का आरोप लगाया है. उन्होंने आरोप लगाया है कि मेरे झगड़े इतने बढ़ जाते थे कि वो कंट्रोल से बाहर हो जाते थे और ये ज्यादातर आउटडोर शूटिंग पर होता था'
'उन्होंने मुझ पर कास्ट और क्रू के मेल मेंबर्स के साथ गलत तरीके से व्यवहार करने का भी आरोप लगाया, जिससे सेट का माहौल खराब हुआ. उन्होंने सेट पर पुरुषसत्तावादी माहौल होने से इनकार किया है और कहा है कि सेट पर किसी भी तरह का जेंडर बायस्ड माहौल नहीं है. उन्होंने सेट के माहौल को महिलाओं के लिए बहुत सुरक्षित बताया. और वो बड़ी आसानी से उस समय को भूल गए जब हम देर रात ऑटो में घर वापस जाते थे.'
बता दें कि हाल ही में मुंबई पुलिस ने शो के एक एक्टर की शिकायत के आधार पर शो के मेकर असित कुमार मोदी, ऑपरेशन हेड सोहेल रमानी और कार्यकारी निर्माता जतिन बजाज के खिलाफ मामला दर्ज किया.
ये भी पढ़ें- ‘गुम है...' शो में अब नहीं दिखाई देंगे 'मोहित च्वहाण', Vihan Verma बोले- 'मैं 23 की उम्र में 50 साल का नहीं...'