'तारक मेहता...' के स्टार्स को आखिर क्यों साइन करना पड़ता है एक्सक्लूसिव कॉन्ट्रैक्ट? असित मोदी ने बताई ये बड़ी वजह
Taarak Mehta Kaa Ooaltah Chashmah Exclusive Contract: हाल ही में, TMKOC मेकर असित मोदी ने स्टार्स के साथ साइन किए जाने वाले एक्सक्लूसिव कॉन्ट्रैक्ट की वजह बताई है.
!['तारक मेहता...' के स्टार्स को आखिर क्यों साइन करना पड़ता है एक्सक्लूसिव कॉन्ट्रैक्ट? असित मोदी ने बताई ये बड़ी वजह Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Maker revealed the reason behind exclusive contract for TMKOC Stars 'तारक मेहता...' के स्टार्स को आखिर क्यों साइन करना पड़ता है एक्सक्लूसिव कॉन्ट्रैक्ट? असित मोदी ने बताई ये बड़ी वजह](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/10/62706e90ed600a5975858cc372a14f741660107038408454_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Taarak Mehta Kaa Ooaltah Chashmah: सालों से सब टीवी पर प्रसारित होने वाला कॉमेडी ड्रामा शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (TMKOC) दर्शकों का मनोरंजन करने में सफल रहा है. शो के हर किरदारों ने एक अलग फैनबेस बना रखा है. किरदारों पर फनी मीम्स आए दिन सोशल मीडिया पर सुर्खियों में आ जाते हैं. हालांकि, कॉमिक टाइमिंग के लिए जाना जाने वाला ये शो इन दिनों कई आरोपों से घिरा हुआ है. कभी शो पर स्टार्स की पेमेंट रोकने का आरोप लगाया जाता है तो वहीं कई फेमस किरदारों ने शो को अचानक ही छोड़ दिया.
बीते कुछ दिनों से खबरें थीं कि, शैलेश लोढ़ा (Shailesh Lodha) ने शो को छोड़ दिया है, क्योंकि वह TMKOC के अलावा एक और शो करना चाहते थे. हालांकि, शो के एक्सक्लूसिव कॉन्ट्रैक्ट के मुताबिक, स्टार्स TMKOC के साथ-साथ कोई और शो नहीं कर सकते हैं. इस वजह से उन्हें तारक मेहता के किरदार से अलविदा लेना पड़ा. हाल ही में, TMKOC के मेकर असित मोदी (Asit Modi) ने एक्सक्लूसिव कॉन्ट्रैक्ट के पीछे की वजह बताई है.
असित मोदी ने एक्सक्लूसिव कॉन्ट्रैक्ट की बताई वजह
असित मोदी ने ‘इंडियन एक्सप्रेस’ को दिए एक इंटरव्यू में बताया है कि, आखिर क्यों उन्होंने शो में हिस्सा होने के लिए स्टार्स से एक्सक्लूसिव कॉन्ट्रैक्ट साइन करवाया है. असित मोदी ने यहां तक कहा है कि, इसी वजह से वह इस शो टॉप पर ले जाने में सक्सेसफुल साबित हुए हैं. शो मेकर ने कहा, “दर्शकों ने शो को इसलिए ही पसंद किया है, क्योंकि वे इन अभिनेताओं को केवल इन्हीं कैरेक्टर्स में देखना चाहते हैं. अगर ये सब कलाकार सब कुछ करेंगे तो शो की वैल्यू नहीं रहेगी.” बता दें कि, इस कॉन्ट्रैक्ट की वजह से शैलेश के अलावा टप्पू उर्फ राज अनादकट के भी शो छोड़ने की वजह बताई जा रही है.
तारक मेहता के रिप्लेसमेंट पर असित मोदी का बयान
शैलेशो लोढ़ा ‘तारक मेहता’ के किरदार में काफी पॉपुलर हुए. भले ही उनका रोल छोटा होता था, लेकिन वह प्रसिद्ध थे. हालांकि, अब उन्होंने शो छोड़ दिया है. जब असित मोदी से तारक मेहता के रिप्लेसमेंट के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, “मैं सभी को साथ रखना चाहते हूं. अगर कोई इस काम से थक गया है और कुछ नहीं करना चाहता था तो मैं उनसे इस बारे में फिर से सोचने का मौका देता हूं, लेकिन अगर वे अपने फैसले पर अड़े हैं तो मैं कुछ नहीं कह सकता हूं. हालांकि, इसका मतलब ये नहीं कि, शो बंद हो जाएगा. मैं पुराने तारक मेहता को शो में चाहता हूं, अगर वह नहीं आते हैं तो हमारे पास एक नया होगा. मेरा मकसद दर्शकों को हंसाने का है.”
दिशा वकानी की वापसी चाहते हैं असित मोदी
असित मोदी ने ये भी खुलासा किया है कि, वह दिशा वकानी (Disha Vakani) को भी शो में वापस चाहते हैं. हालांकि, वह अपनी फैमिली ड्यूटीज में उलझी हुई हैं. अगर वह आती हैं तो ठीक है, नहीं तो हम नई दयाबेन को ढूंढेंगे.
यह भी पढ़ें
Naagin 6: तेजस्वी के फैंस के लिए खुशखबरी, अक्टूबर में खत्म नहीं होगा शो, देखने को मिलेंगे ये ट्विस्ट
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)