Neha Mehta के आरोपों पर 'तारक मेहता...' के मेकर्स ने दिया जवाब, सैलरी देने में हो रही देरी पर कही ये बात
TMKOC On Neha Mehta Allegation: 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की पुरानी अंजलि भाभी उर्फ नेहा मेहता ने शो के मेकर्स पर सैलरी न देने का आरोप लगाया था. अब TMKOC ने स्टेटमेंट के जरिए जवाब दिया है.
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Neha Mehta: साल 2008 को सोनी सब पर शुरू हुआ ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) छोटे पर्दे का सबसे पसंदीदा शो है. सालों से ये शो टीवी इंडस्ट्री पर राज कर रहा है और लोगों को गुदगुदाने का काम कर रहा है. हालांकि, पिछले कुछ समय से TMKOC गलत कारणों के चलते सुर्खियों में है. जहां पहले दयाबेन, शैलेश लोढ़ा और राज अनादकट के शो छोड़ की चर्चाएं हो रही थीं और अब शो की पुरानी ‘अंजलि भाभी’ उर्फ नेहा मेहता (Neha Mehta) के द्वारा सैलरी न दिए जाने के आरोप के चलते ये शो लाइमलाइट में है.
नेहा मेहता ने TMKOC पर लगाया था आरोप
हाल ही में, नेहा मेहता ने मीडिया संग बातचीत में खुलासा किया था कि, एक्ट्रेस को शो छोड़े 2 साल हो गए हैं, लेकिन अभी भी उन्हें पूरे पैसे नहीं मिले हैं. नेहा ने कहा था कि, उन्हें 6 महीने की सैलरी नहीं मिली है और वह कई बार इसको लेकर मेकर्स से बात कर चुकी हैं, लेकिन इस पर कोई एक्शन नहीं लिया गया. अब TMKOC के मेकर्स ने एक ऑफिशियल स्टेटमेंट के जरिए नेहा के आरोपों को खारिज किया है और बताया है कि, आखिर क्यों नेहा की सैलरी को लेकर देरी हो रही है.
नेहा मेहता के आरोपों पर TMKOC मेकर्स ने दिया जवाब
TMKOC के ऑफिशियल स्टेटमेंट में कहा गया है कि, “हम अपने कलाकारों को फैमिली मानते हैं. हमने नेहा मेहता से कई बार कॉन्टेक्ट की है और कहा है कि, वह हमारे साथ सभी फॉर्मलिटीज को पूरा कर लें. दुर्भाग्य से, वह शो से बाहर निकलने वाले डॉक्यूमेंट्स पर साइन नहीं कर रही हैं, जिसका बिना हम फुल एंड फाइनल सेटलमेंट नहीं कर सकते हैं, क्योंकि ये हमारी कंपनी की पॉलिसी है. उन्होंने पिछले 2 सालों में हमसे संपर्क करना भी बंद कर दिया है. उन्होंने हमसे मिले बिना ही छोड़ दिया था. हम चाहते हैं कि, वह मेकर्स पर झूठे आरोप लगाने की बजाय हमारे ई-मेल्स का जवाब दें, जिन्होंने उन्हें 12 साल की प्रसिद्धि और करियर दिया है.”
यह भी पढ़े