Mandar Chandwadkar Career Journey: तारक मेहता का उल्टा चश्मा की तगड़ी फैन फॉलोइंग है. शो की कास्ट को भी फैंस काफी पसंद करते हैं. शो सालों से एंटरटेन कर रहा है. शो में एक्टर मन्दार चंदवादकर आत्माराम तुकाराम भिड़े का रोल निभा रहे हैं. वो गोकुलधाम सोसायटी के सेक्रेटरी हैं. इस शो ने मंदार की किस्मत बदलकक रख दी.
मंदार ने की है इंजीनियरिंग
हालांकि, एक्टिंग में आने से पहले उन्होंने काफी स्ट्रगल किया है. मंदार मैकेनिकल इंजीनियर हैं. वो दुबई में जॉब कर रहे थे. लेकिन एक्टिंग की दुनिया में किस्मत आजमाने के लिए वो दुबई की नौकरी छोड़कर आ गए थे.
दुबई में नौकरी करते थे एक्टर
टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में उन्होंने बताया था, 'मैं मैकेनिकल इंजीनियर हूं और दुबई में काम करता था. लेकिन नौकरी छोड़कर मैं 2000 में वापस आ गया था.' 2008 तक उन्होंने इंडस्ट्री में काफी स्ट्रगल किया. लेकिन फिर 2008 में उन्हें शो तारक मेहता का उल्ट चश्मा मिला. इस शो ने उन्हें खूब नेम-फेम दिया. हर कोई उन्हें आत्माराम के तौर पर जानता है.
उन्होंने बताया, 'लोग फेमस एक्टर्स के साथ काम करने का सपना देखते हैं. लेकिन तारक मेहता का उल्टा चश्मा की वजह से वो सारे फेमस एक्टर्स हमारे शो पर आते हैं.'
मंदार ने किया रिएक्ट
बता दें कि मंदार शुरू से इस शो के साथ बने हुए हैं. हाल ही में मंदार की शो छोड़ने को लेकर खबरें उड़ी थीं. लेकिन अब एक्टर ने उन खबरों पर रिएक्ट किया है. उन्होंने इन सभी खबरों को झूठा बताया. उन्होंने कहा- प्लीज अफवाहों पर विश्वास मत कीजिए और इन्हें फैलाएं नहीं. तारक मेहता का उल्ट चश्मा 2008 से सभी को एंटरटेन कर रहा है और आने वाले सालों में भी करता रहेगा. मैं सभी को सच बताना चाहता था, इसलिए ये रील शेयर की.