Monika Bhadoriya: ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ एक ऐसा शो है जो हर दिन सभी को हंसाता है. हालांकि, इन दिनों यह पॉपुलर टीवी शो विवादों में छाया हुआ है. दरअसल इस शो के कुछ पूर्व एक्टर्स ने तारक मेहता के मेकर्स पर तमाम आरोप लगाए हैं. जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल के बाद, मोनिका भदौरिया ने सेट पर काम करने के दौरान होने वाले टॉर्चर पर खुलकर बात की. मोनिका ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में खुलासा किया कि कैसे उन्हें वजन कम करने के लिए कहा गया था. उन्होने कहा कि इस शो को छोड़ने वाले हर एक्टर को किसी न किसी थेरेपी की जरूरत होती है.
20 दिन में वजन कम करने के लिए कहा गया था
पिछले कुछ समय से एंटरटेनमेंट की दुनिया में मोनिका भदौरिया के बयान वायरल हो रहे हैं. उन्होंने पॉपुलर सिटकॉम तारक मेहता का उल्टा चश्मा में काम करने के अपने एक्सीपिरियंस के बारे में डिटेल में बात की है. वहीं बॉलीवुड लाइफ की रिपोर्ट के मुताबिक एक्ट्रेस ने अब खुलासा किया है कि उन्हें 20 दिनों में वजन कम करने के लिए कहा गया था. एक्ट्रेस ने बताया कि उन्हें सोहेल रमानी ने ऑफिस बुलाया था. वह ऑफिस में नहीं थे और एक एकाउंटेंट था जिसने उन्हें बताया कि वह प्रेग्नेंट दिखती है और वह ये जानकर चौंक गई कि उसकी शादी नहीं हुई है. मोनिका याद करती है कि पहले से ही सदमे में थी और जब सोहेल आए, तो उन्होंने उसे 20 दिनों में वजन कम करने का अल्टीमेटम दिया था.
वजन कम करने की कोशिश में मोनिका पड़ गई थीं बीमार
मोनिका भदौरिया ने बताया कि उन्होंने इसके बाद कहा था कि उन्हें प्रोफेशन की मदद लेने के लिए पे किया जाए. लेकिन एक्ट्रेस के मुताबिक रमानी ने इनकार कर दिया. उन्होंने जब खुद वजन कम करने की कोशिश की और बीमार पड़ गई और विटामिन की कमी हो गई. तारक मेहता का उल्टा चश्मा की पूर्व एक्ट्रेस मोनिका ने बताया उस समय उनकी हेल्थ बहुत खराब हो गई थी और उन्हें इंजेक्शन लेने पड़े थे जो काफी दर्दनाक थे. 20 दिनों के बाद एक्ट्रेस ने उन्हें फोन करना चाहा. इस बीच एक महीने बाद घर गई और दो-तीन महीने बाद लौटी. लेकिन उस दौरान उनका एक बार भी कॉल उन्होंने रिसीव नहीं किया. मोनिका भदौरिया का दावा है कि यह सब उन्हें टॉर्चर करने के लिए किया गया था.
तारक मेहता शो छोड़ने वालों को पड़ती है थेरेपी की जरूरत
मोनिका आगे कहती हैं कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा इतना पॉपुलर शो है कि कोई इसे छोड़ना नहीं चाहेगा और इसलिए एक्टर्स अक्सर खुद को पुश देते हैं. हालांकि, वह जल्द ही हेल्थ संबंधी समस्याओं से पीड़ित होने लगी और उसे बी 12 विटामिन की कमी हो गई, जिसके कारण वह ठीक से देख नहीं पाती थी. वह सेट पर भी बेहोश हो जाती थीं. तभी डॉक्टर ने उसे अस्पताल में भर्ती होकर इलाज कराने को कहा.
मोनिका इसे बहुत ही जहरीली जगह बताती हैं और दावा करती हैं कि जो भी लोग चले गए हैं उन्हें थेरेपी की जरूरत होगी. मोनिका कहती हैं, "अभिनेता शो को छोड़ते हैं वह आध्यात्मिकता से जुड़ते हैं, शो में काम करने के दौरान उन्हें जिस यातना से गुजरना पड़ा है, उसके लिए उन्हें ट्रीटमेंट की जरूरत होती है."
ये भी पढ़ें: Katrina Kaif हर हफ्ते करती हैं बजट मीटिंग, Vicky Kaushal ने कहा- मैं पॉपकॉर्न लेकर एंजॉय करता हूं