'TMKOC के सेट पर हुआ इतना टॉर्चर कि आते थे सुसाइड के ख्याल', 'तारक मेहता...' की 'बावरी' ने किया शॉकिंग खुलासा
Monika Bhadoriya: ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में बावरी का रोल प्ले करने वाली मोनिका भदौरिया ने भी अब शो के मेकर्स पर गंभीर आरो लगाए हैं. उन्होंने खुलासा किया कि वे सेट पर काफी टॉर्चर होती थीं.
TMKOC: असित मोदी का शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ कई वजहों से सुर्खियों में बना हुआ है. यह सब तब शुरू हुआ जब शो में ‘मिसेज सोढ़ी’ का किरदार निभाने वाली जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल ने असित मोदी के खिलाफ यौन शोषण का मामला दर्ज कराया और कई शॉकिंग खुलासे भी किए. वहीं अब ‘तारक मेहता’ में ‘बावरी’ का रोल प्ले करने वाली एक्ट्रेस मोनिका भदौरिया ने भी एक इंटरव्यू में इस शो के सेट पर 'निगेटिव' माहौल के बारे में बात की. उन्होंने कहा कि जब वे इस शो में काम कर रही थी तब वे इतनी टॉर्चर हुई थीं कि उन्हें सुसाइड करने के ख्याल आते थे.
सेट पर होने वाले टॉर्चर से आते थे सुसाइड के ख्याल
पिंकविला को दिए इंटरव्यू में मोनिका भदौरिया ने कहा, “मैं बहुत सारी फैमिली ट्रेजडी झेल चुकी हूं. मैंने बहुत ही कम समय में अपनी मां और दादी दोनों को खो दिया. वे दोनों मेरी लाइफ की पिलर थीं उन्होंने मुझे इतनी अच्छी तरह से पाला. मैं उनके नुकसान से निपटने में सक्षम नहीं था और मुझे लगा कि मेरी लाइफ खत्म हो गई है. उस दौरान मैं ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के लिए काम कर रही थी जो काफी टॉर्चर करने वाला भी था. तो इस सारे टॉर्चर और विचारों ने मुझे ऐसा महसूस कराया कि मुझे सुसाइड कर लेनी चाहिए. उन्होंने (TMKOC मेकर्स) ने कहा, 'उसके पिता की मौत हो गई और हमने पैसे दे दिए. हमने उसकी बीमार मां के इलाज के लिए पैसे दिए.' इन शब्दों ने मुझे बहुत हर्ट किया था.”
सेट पर था बहुत खराब माहौल
मोनिका ने आगे शेयर किया कि कैसे ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के सेट पर सभी के बर्ताव और कमेंट्स ने उन्हें इतना दुखी कर दिया कि वह शो के लिए काम करने की इच्छा खो बैठी और उसे छोड़ना चाहती थीं. मोनिका आगे कहती हैं, "मेरा सपना था कि मैं अपने पेरेंट्स को अपने शो के सेट पर लाऊं, लेकिन सेट पर माहौल देखकर मैंने फैसला किया कि मैं अपने माता-पिता को कभी भी सेट पर आने के लिए नहीं कहूंगी."
कई एक्टर्स शो में सिर्फ पैसे के लिए कर रहे हैं काम
एक्ट्रेस ने आगे कहा, "लेकिन जब मेरी मां बीमार थीं और अपने आखिरी दिनों में थीं, तो मैंने सोचा कि मुझे उन्हें सेट पर लाना चाहिए और उन्हें दिखाना चाहिए कि मैं कहां काम करती हूं, लेकिन ये इंपॉसिबल रहा." मोनिका ने आगे मेंशन किया कि ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा के माहौल’ ने उन्हें शो छोड़ने के लिए मजबूर किया. वह आगे कहती हैं, "कई ऐसे लोग हैं, जो पैसे के लिए काम कर रहे हैं. पैसा जरूरी है, लेकिन स्वाभिमान से बढ़कर नहीं."
मोनिका ने मेकर्स पर एक्टर्स को धोखा देने का लगाया आरोप
मोनिका ने आगे शो के मेकर्स पर पैसे के लिए एक्टर्स को धोखा देने और उनके कॉन्ट्रैक्ट में चीजों को क्लियर रूप से नहीं बताने का आरोप लगाया.बता दें कि मोनिका भदौरिया ने सिटकॉम में बावरी की भूमिका निभाई थी और कुछ सालों तक शो का हिस्सा रहीं थी. उन्होंने 2019 में को छोड़ दिया था. उनके बाहर निकलने के बाद, नवीना वाडेकर ने बावरी की भूमिका निभाने के लिए शो में एंट्री की थी.
ये भी पढ़ें-Sulochana Latkar: पंचतत्व में विलीन हुईं सुलोचना लाटकर, राजकीय सम्मान के साथ दी गई अंतिम विदाई