Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Mr Iyer: तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो कई सालों से लोगों का दिल जीतता आ रहा है. शो का हर किरदार लोगों के दिलों में बस चुका है. शो में मिस्टर अय्यर का रोल करके तनुज महाशब्दे फेमस हुए हैं. उन्हें इस रोल में आज भी लोग बहुत पसंद करते हैं. मिस्टर अय्यर की रियल लाइफ के बारे में बहुत से लोगों को पता नहीं है. उन्होंने हाल ही में अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में एक इंटरव्यू में बताया है.


तनुज ने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में अपनी लाइफ के बारे में कई चीजें बताई हैं. तनुज का मन शुरू से एक्टर बनने का ही था. उन्होंने 15 सालों तक थिएटर भी किया है. तारक मेहता का उल्टा चश्मा में काम करने से पहले उन्होंने सीआईडी, आहत जैसे कई शोज भी किए थे लेकिन उन्हें असली पहचान मिस्टर अय्यर बनकर ही मिली है.






दिवाली पर बेचते थे पटाखे
तनुज ने अपने यंग दिनों का याद किया. उन्होंने बताया कि पॉकेट मनी के लिए वो पटाखे बेचा करते थे. उन्होंने कहा- मैं पहली बार अपने दिवाली सेलिब्रशन के बारे में कुछ पर्सनल शेयर करने जा रहा हूं. जब मैं 9-10वीं क्लास में था तो पटाखों की दुकान लगाया करता था. मैं अपनी पॉकेट मनी के लिए पटाखे बेचा करता था. उस समय मुझे ऐसा फील होता था कि मैं सारे पटाखे ले लूं और उन्हें बेचने की जगह खुद जला दूं.


तारक मेहता का उल्टा चश्मा के बारे में बात करते हुए तनुज ने कहा- शो अपने 16वें साल में चल रहा है क्योंकि इसे व्यूअर्स का प्यार मिला है. जैसा की मैंने बताया हम पूरे साल सारे त्योहार सेट पर ही अपनी रील फैमिली के साथ सेलिब्रेट करते हैं. हम रोजाना 12-14 घंटे सेट पर होते हैं. जब सेट पर आते हैं तो लगता है घर पर हैं और जब घर पर जाते हैं तो लगता है काम पर आ गए. 


ये भी पढ़ें: 'रुपाली के साथ मामला ठीक है', 'अनुपमा' एक्ट्रेस संग तकरार की खबरों पर बोले सुधांशु पांडे