Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: बबीता जी की पुरानी फोटोज हुईं वायरल, नहीं देखा होगा उनका ये लुक!
Munmun Dutta Throwback Photos: मुनमुन दत्ता ने 2004 में ‘हम सब बाराती’ (Hum Sab Baraati) नामक शो से डेब्यू किया था. उन्होंने इस शो से जुड़ी ही फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं.
![Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: बबीता जी की पुरानी फोटोज हुईं वायरल, नहीं देखा होगा उनका ये लुक! Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Munmun Dutta aka Babita ji old photo goes viral Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: बबीता जी की पुरानी फोटोज हुईं वायरल, नहीं देखा होगा उनका ये लुक!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/17/d9ea842899759ee15a32894e9779ae37_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Munmun Dutta Throwback Photos: ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) फेम मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेसेज में शुमार हैं. बबीता जी (Babita ji) के नाम से घर-घर पहचानी जाने वालीं मुनमुन सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं और अपने फैंस से लगातार कनेक्टेड रहने के लिए फोटोज-वीडियोज शेयर करती हैं. इस बार वह अपने थ्रोबैक फोटोज को लेकर सुर्खियों में छाई हुई हैं. वह अपने बोल्ड लुक को लेकर फैंस को अक्सर ही दीवाना बनाती रहती हैं. लेटेस्ट फोटोज में उन्हें फैंस देखकर तमाम कमेंट्स कर रहे हैं, क्योंकि इनमें उनका यंग व स्लिम लुक देखने को मिल रहा है.
'हम सब बाराती' से शेयर की फोटोज
मुनमुन ने 2004 में ‘हम सब बाराती’ (Hum Sab Baraati) नामक शो से डेब्यू किया था. उन्होंने इस शो से जुड़ी ही दो फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं और यह तेजी से वायरल हो रही हैं, क्योंकि वह बिल्कुल जुदा अंदाज व लुक में नजर आ रही हैं. एक फोटो में वह अपने को-स्टार दिवंगत अभिनेता दिनयार कांट्रैक्टर (Dinyar Contractor) के साथ दिख रही हैं. वहीं एक अन्य फोटो में वह दिनयार और दूसरे कलाकारों के साथ डांस करती नजर आ रही हैं. लाल रंग के चोली-लहंगे में मुनमुन का अंदाज व लुक फैंस को काफी पसंद आ रहा है. वहीं उनके फिटनेस की भी तारीफ हो रही है. फैंस का कहना है कि वह पहले भी फिट थीं और अभी भी हैं.
View this post on Instagram
इस शो का भी हिस्सा थे जेठालाल जी
वहीं फोटोज देखकर फैंस कांट्रैक्टर को भी याद कर रहे हैं. उन्होंने सोनपरी, खिचड़ी, शाका लाका बूम बूम जैसी कई हिट शोज में काम किया था. वैसे सबसे ज्यादा दिलचस्प बात ये भी है कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा में बबीता जी (Babita ji) के दीवाने बने फिरते जेठालाल जी यानि दिलीप जोशी (Dilip Joshi) ‘हम सब बाराती’ का भी हिस्सा थे. यानि दोनों की दोस्ती पुरानी है. मुनमुन (Munmun Dutta) पिछले 18 सालों से टीवी इंडस्ट्री से जुड़ी हुई हैं. बबीता जी के कैरेक्टर से उन्हें असली पहचान मिली, जो पिछले 14 सालों से निभा रही हैं.
यह भी पढ़ें: Hey Ram से कट गया था Nawazuddin Siddiqui का रोल, जब Kamal Haasan ने बताई ये बात तो एक्टर ने ऐसे किया था रिएक्ट
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)