Taarak Mehta's Nattu Kaka: तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो को लेकर इन दिनों लगातार खुलासे हो रहे हैं. एक के बाद एक शो के मेकर्स पर कई गंभीर आरोप लगाए गए हैं. शो की कास्ट में अब तक शामिल रहीं जेनिफर मिस्त्री, मोनिका भदोरिया और प्रिया आहुजा ने शो प्रोड्यूसर की रूडनेस पर तमाम बातें उजागर कीं. अब जेनिफर मिस्त्री के मुताबिक शो में सबसे प्यारे नट्टू काका को भी सेट पर काफी परेशान किया गया था.


जेनिफर का खुलासा


पिंकविला के मुताबिक, एक्ट्रेस जेनिफर ने बताया कि घनश्याम नायक को भी तारक मेहता शो के सेट पर हरैस किया जाता रहा था. जेनिफर ने कहा कि नट्टू काका को भी बहुत परेशान किया गया है. वहीं उन्होंने ये भी रिवील किया कि जब उनके भाई की मौत हो गई थी तब भी उन्हें सेट से छुट्टी नहीं दी गई थी और शूट करने के लिए कहा गया था. उन्हें अपने भाई तक से मिलने नहीं जाने दिया गया था जब वे वेंटिलेटर पर थे.






कौन थे नट्टू काका?


शो तारक मेहता में नट्टू काका का किरदार एक्टर घनश्याम नायक निभाते थे. शो में सबसे बुजुर्ग होने के बावजूद भी वे अपने काम को लेकर हमेशा तत्पर रहते थे. एक पुराने इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि जब कोरोना का वक्त आया था तब सभी बुजुर्गों और बच्चों को सेट पर आने से मना कर दिया गया था. लेकिन घनश्याम नायक नहीं चाहते थे कि वे घर बैठें ऐसे में उन्होंने असित मोदी से रिक्वेस्ट की थी कि वे उन्हें भी शो पर काम करने के लिए बुलाएं. नट्टू काका अपने काम के प्रति बड़े ही सरल रहे. 3 अक्तूबर 2021 को घनश्याम नायक का निधन हो गया था.


ये भी पढ़ें :  Zara Hatke Zara Bachke BO Collection: विक्की कौशल की दूसरी सबसे बड़ी ओपनर बनी फिल्म, जानें कितनी हुई कमाई