TMKOC: नए टप्पू की सैलरी जान लगेगा झटका, भव्य गांधी से डबल है एक्टर की फीस
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Nitish Bhaluni: तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में नए टप्पू नितीश भलुनी की एंट्री हो चुकी है. नितीश को भी लोगों का खूब प्यार मिल रहा है.

Nitish Bhaluni Fees: तारक मेहता का उल्टा चश्मा कई सालों से लोगों का एंटरटेनमेंट करता आ रहा है. इस शो को 15 साल से ज्यादा समय हो चुके हैं और आज भी ये लोगों का फेवरेट बना हुआ है. शो के हर किरदार को लोगों का खूब प्यार मिला है. इसी वजह से ये शो लंबे समय से चलता आ रहा है. शो में कई कलाकार आ चुके हैं और जा भी चुके हैं लेकिन लोगों ने हर किसी को खुले दिल से अपनाया है और सभी को ढेर सारा प्यार दिया है. तारक मेहता का उल्टा चश्मा में तीन बार टप्पू बदल चुके हैं. सबसे पहले भव्य गांधी इस रोल को निभाते थे. उसके बाद राज अनादकत ने ये रोल निभाया और अब नितीश भलुनी इस किरदार को निभा रहे हैं. नितीश शो के लिए खूब सैलरी चार्ज कर रहे हैं. आप उनकी फीस सुनकर चौंक जाएंगे. फीस की बात करें तो भव्य से 100 परसेंट उनकी फीस ज्यादा है.
तारक मेहता का उल्टा चश्मा की जब शुरुआत हुई थी तब इस किरदार को भव्य गांधी ने निभाया था. भव्य ने 2008 से लेकर 2017 तक ये रोल किया. उसके बाद उन्होंने शो छोड़ दिया क्योंकि वो फिल्मों में अपना हाथ आजमाना चाहते थे. रिपोर्ट्स की माने तो भव्य की फीस एक एपिसोड की 10000 रुपए थी.
राज लेते थे इतनी फीस
राज अनादकत ने भव्य को 2017 में रिप्लेस किया था. जब उन्होंने भव्य को रिप्लेस किया तो टप्पू के किरदार की फीस बढ़ गई. राज को एक एपिसोड के लिए 20000 रुपए मिलते थे. भव्य से राज की सैलरी डबल थी. पांच सालों तक ये किरदार निभाने के बाद राज ने भी ये शो छोड़ने का फैसला लिया.
नितीश को मिल रही है इतनी सैलरी
नए टप्पू यानी नितीश भलुनी की बात करें तो वो टप्पू की लैगेसी को आगे लेकर जा रहे हैं. उन्हें राज जितनी सैलरी ही मिल रही है. कोईमोई की रिपोर्ट के मुताबिक नितीश को भी 20000 रुपए पर एपिसोड के लिए मिल रहे हैं. नितीश को भी लोगों का खूब प्यार मिल रहा है. टप्पू के किरदार में जो भी एक्टर आया है उसे हमेशा से ऑडियन्स ने खूब प्यार दिया है. जिसकी वजह से वो हमेशा सभी का फेवरेट रहा है.
ये भी पढ़ें: अमिताभ बच्चन की इस सुपरहिट फिल्म को बनाना चाहते थे धर्मेंद्र, बहन के कहने पर छोड़ी थी फिल्म, फिर हुआ ऐसा...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

