Nidhi Bhanushali Sisterhood: मशहूर टीवी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में सोनू की भूमिका में नजर आ चुकी एक्ट्रेस निधि भानुशाली अब एक नई भूमिका के लिए तैयार हैं. 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा छोड़ने के बाद एक्ट्रेस सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस से जुड़ी रहीं. वे अक्सर ही खुद से जुड़ी पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं.


वहीं अब एक्ट्रेस ने अपनी अपकमिंग सीरीज का ट्रेलर फैंस को दिखाया है. 11 जून को एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से अपनी अपकमिंग वेब सीरीज 'सिस्टरहुड' का ट्रेलर शेयर किया है. इससे एक दिन पहले उन्होंने एक पोस्ट शेयर करके ट्रेलर आउट होने की जानकारी दी थी. एक्ट्रेस ने ट्रेलर की झलक दिखते हुए लिखा है कि, ''स्कूल की मेमोरीज और बेस्टीज बनाने आ गई है ये गर्ल गैंग.''


13 जून को स्ट्रीम होगी 'सिस्टरहुड'






निधि भानुशाली ने अपनी इस आने वाली सीरीज की स्ट्रीमिंग डेट का भी खुलासा कर दिया है. बता दें कि निधि और उनकी गर्ल गैंग की यह सीरीज 13 जून से अमेजन मिनी टीवी पर स्ट्रीम होगी. इसमें निधि एक स्कूल स्टूडेंट की भूमिका में नजर आ रही हैं.


फैंस को पसंद आया ट्रेलर, 'कोमल भाभी' ने भी किया कमेंट


निधि की इस आगामी सीरीज के ट्रेलर को देखकर फैंस काफी खुश है. इस सीरीज को देखने के लिए फैंस एक्साइटेड है. ट्रेलर देखकर 'तारक मेहता' की कोमल भाभी (अंबिका रंजनकर) भी एक्साइटेड नजर आईं. उन्होंने कमेंट करते हुए लिखा है कि, ''उफ्फ्फ ये एटीट्यूड!!! शो देखने के लिए एक्साइटेड हूं...शुभकामनाएं चैंपियन.''




एक यूजर ने ट्रेलर पर कमेंट करते हुए लिखा है कि, ''पूरी गोकुलधाम के साथ देखेंगे बिग स्क्रीन पर गोकुलधाम में.'' वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा है कि, ''क्या एटीट्यूड है, इंतज़ार नहीं कर सकती, इसे जारी रखो डार्लिंग.'' और भी यूजर्स ने इसी तरह के कमेंट्स कर निधि पर प्यार लुटाया है.


2012 में 'तारक मेहता' से जुड़ीं 






निधि भानुशाली 25 साल की हो चुकी हैं. उनका जन्म गुजरात के गांधीनगर में 16 मार्च 1999 को हुआ था. निधि जब करीब 12 साल की थीं तब वे 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के साथ जुड़ गई थीं. बता दें कि उन्होंने झील मेहता को रिप्लेस किया था. झील मेहता के बाद वे सोनू के रोल में नजर आईं. एक्ट्रेस ने 7 साल तक सोनू का रोल निभाया था. उन्होंने साल 2019 में यह शो छोड़ दिया था. 


निधि को मिलती थी इतनी फीस


निधि को 'तारक मेहता' से अच्छी खासी फीस मिलती थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वे एक दिन के लिए आठ हजार रुपये तक फीस लेती थी. उनकी महीने की फीस करीब ढाई लख रुपये होती थी. हालांकि अब एक्ट्रेस नए शो और नए किरदार के साथ अपने फैंस के मनोरंजन के लिए तैयार है. यह देखना दिलचस्प होगा कि उनका एक्टिंग कमबैक कितना असरदार होता है. 


यह भी पढ़ें: Bigg Boss OTT 3: अनिल कपूर के शो का हिस्सा बनेंगे मशहूर सिंगर Mika Singh? मेकर्स ने किया अप्रोच