Bhavya Gandhi News: एक्टर भव्य गांधी ने टीवी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा से फेम पाया था. इस शो में वो छोटे टपु के रोल में थे. सालों तक काम करने के बाद भव्य ने बीच में ही शो छोड़ दिया था. भव्य अब 26 साल के हो गए हैं. फैंस उनके बारे में जानने के लिए काफी बेसब्र रहते हैं. आइए जानते हैं भव्य गांधी अब कहां है और क्या कर रहे हैं?
बता दें कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा छोड़ने के बाद भव्य ने गुजराती इंडस्ट्री की तरफ स्विच कर लिया है.
गुजराती फिल्मों में नजर आ रहे हैं भव्य गांधी
अब भव्य गुजराती मूवी और शॉर्ट फिल्म में नजर आते हैं.उन्होंने Kehvatlal Parivar और Tari Sathe जैसी फिल्में की हैं. वो अपनी फिल्मों के लिए विदेश में शूटिंग कर रहे हैं. और अक्सर शूटिंग लोकेशन से फोटोज पोस्ट करते रहते हैं. उन्होंने Pappa Tamne Nahi Samjaay से गुजराती डेब्यू किया था. अब वो फिल्म डॉक्टर डॉक्टर में नजर आएंगे. उन्होंने तारक मेहता का उल्टा चश्मा के बाद हिंदी शो शादी के सियापे में भी देखा गया था.
अहमदाबाद टाइम्स से बातचीत में भव्य ने अपने स्ट्रगल के बारे में बात की. उन्होंने कहा,'एक मेल एक्टर के रूप में एक्सेप्टेंस पाना अभी भी ज्यादातर चाइल्ड एक्टर्स के लिए बड़ा स्ट्रगल है. लेकिन जब तक कोई अपने काम से खुश है, तब तक संघर्ष मायने नहीं रखता. मेरे काम को लेकर लोग क्या सोचते हैं इससे मुझे फर्क नहीं पड़ता है. मैं वो लड़का बनना चाहता हूं जिसने सबको बचपन में हंसाया, जवानी में भी हंसाया और बुढ़ापे में भी हंसाए जा रहा है. मैं चाहता हूं कि लोग मुझे इसी तरह याद रखें.'
बता दें कि भव्य आईपीएल के एक मैच में कमेंटेटर के तौर पर शामिल हुए थे. उन्होंने मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच मैच में गुजराती में कॉमेंट्री भी की थी.