'12 घंटे शूटिंग करने को किया मजबूर', Palak Sindhwani ने तारक मेहता का उल्टा चश्मा के मेकर्स पर लगाए आरोप, बोलीं- उन्होंने मुझे धमकाया
Palak Sindhwani Accusation: पलक ने तारक मेहता का उल्टा चश्मा छोड़ दिया है. शो छोड़ने के साथ ही उन्होंने शो के मेकर्स पर आरोप लगाए हैं.
Palak Sindhwani Accusation: एक्ट्रेस पलक सिधवानी ने तारक मेहता का उल्टा चश्मा के प्रोड्यूसर्स पर कई आरोप लगाए हैं. पलक ने कहा कि शो के प्रोड्यूसर ने उन्हें धमकाया और बीमारी में भी लगातार काम करवाया.
प्रोड्यूसर ने बनाया प्रेशर
टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में पलक ने बताया कि शो के प्रोड्यूसर्स उन्हें धमकाया. जिस ब्रांड के साथ उन्होंने काम किया-पैसे पाए उसकी डिटेल्स बताने को लेकर प्रेशर बनाया.
मेकर्स ने पलक को भेजा लीगल नोटिस
पलक ने कहा- उन्होंने न केवल मुझे धमकाया बल्कि मुझसे ये डिमांड की कि मैं ब्रांड्स के नाम शेयर करूं, जिनके साथ मैंने काम किया और शूट से पैसा कमाया. मैं शॉक्ड थी और मैंने सवाल किया, क्योंकि ऐसा पिछले 5 सालों में मेरे साथ कुछ भी नहीं हुआ. ये सब ऐसा इसीलिए हो रहा है क्योंकि मैं शो छोड़ना चाहती हूं. ये गलत है और स्वीकार्य नहीं है. उन्होंने तब तक मुझे नोटिस नहीं भेजा था. लेकिन जब उन्हें लगा कि मैं डरी हुई नहीं हूं उन्होंने 20 सितंबर को नोटिस भेजा.
12 घंटे लगातार करवाया काम
आगे एक्ट्रेस ने कहा- मैंने 5 साल वहां जुनून और ईमानदारी से काम किया है, इसीलिए मैं उनसे इस सब की उम्मीद नहीं कर रही थी. जिस ईमेल आईडी पर मुझे अपना इस्तीफा भेजने के लिए वो बोल रहे थे, वो मुझे उसी दिन मिली थी जिस दिन उन्होंने मुझे लीगल नोटिस भेजा था. जिसमें डैमेजेस की मांग की गई थी. उन्होंने जानबूझकर इसमें देरी की ताकि मैं इस्तीफा समय पर न दे सकूं. इन 5 सालों में मैं किसी भी विवाद में नहीं रही और न ही कोई लीगल नोटिस मिला. इसीलिए मुझे इस पूरी सिचुएशन की वजह से पैनिक अटैक्स आए.
पलक ने आगे कहा- मैं अभी भी उनके लिए शूट कर रही हूं, हेल्थ ईश्यूज के साथ डील करते हुए भी. मैंने अपनी मेडिकल रिपोर्ट्स भी सबमिट कर दी हैं. मैंने उनसे मेरी स्थिति को समझने की रिक्वेस्ट की थी और कुछ दिन की छुट्टी मांगी थी. मगर उन्होंने मुझे 12 घंटे शूट करने के लिए मजबूर किया. मैं किसी से मिल भी नहीं पाई और उनके लीगल नोटिस का जवाब भी नहीं दे पाई. मैं सेट पर फंसी थी. मुझे पता है कि मैंने कैसे 6-7 दिन मैनेज किए हैं. मुझे मेंटली हैरेस किया और ये मेरे बहुत मुश्किल दिन थे. उन्होंन मुझे सेट पर बुलाया- 12 घंटे बैठाया जबकि मेरा काम सिर्फ 30 घंटे का था.
बता दें कि पलक शो में सोनू के रोल में नजर आ रही हैं.
ये भी पढ़ें- बॉलीवुड की वो फिल्म जिसपर हुए थे 34 केस,जिसके 3 विवाद आज भी हैं फेमस, फिर भी हुई थी सुपरहिट