Asit Modi on Palak Sindhwani Reaction: तारक मेहता का उल्टा चश्मा सालों से फैंस को एंटरटेन कर रहा है. शो का हर कैरेक्टर्स काफी पसंद किया जाता है. हालांकि, शो कई कारणों से विवादों में भी रहा. कई स्टार्स ने शो छोड़ते हुए शो के प्रोड्यूसर पर आरोप लगाए थे. 


शो को असित मोदी ने प्रोड्यूस किया है. अब असित मोदी ने शो में सोनू का रोल निभाने वाली पलक सिधवानी के आरोपों पर रिएक्ट किया है. 


पलक ने लगाए थे आरोप


बता दें कि पलक ने शो छोड़ दिया है. उन्होंने शो छोड़ने के साथ ही मेकर्स पर मानसिक रूप से प्रताड़ित करने के आरोप लगाए थे. उन्होंने अपने बयान में कहा था कि उन्होंने हेल्थ ईश्यूज और ग्रोथ की वजह से शो छोड़ने का फैसला लिया है.


पलक ने ये भी कहा था- उन्होंने मुझे धमकाया था. मुझसे ये डिमांड की कि मैं ब्रांड्स के नाम शेयर करूं, जिनके साथ मैंने काम किया. मैं शॉक्ड थी. ये सब ऐसा इसीलिए हुआ क्योंकि मैं शो छोड़ना चाहती हूं. ये गलत है और स्वीकार्य नहीं है.






असित मोदी ने सभी आरोपों पर किया रिएक्ट


अब असित मोदी ने इन पर रिएक्ट किया है. ईटाइम्स से बातचीत में उन्होंने कहा कि उन्हें बहुत बुरा लगा कि क्योंकि उन्होंने पलक को बेटी की तरह माना था. असित ने कहा कि जब भी कोई एक्टर छोड़ कर जाता है तो वो इमोशनल फील करते हैं क्योंकि वो उन्हें फैमिली मेंबर मानते हैं. लेकिन वो किसी के भी खिलाफ मन में कुछ नहीं रखते हैं. क्योंकि उनका गोल एक एंटरटेनिंग शो बनाना है. 


बता दें कि कुछ एक्टर्स ने पेमेंट में देरी के आरोप भी लगाए थे तो इस पर उन्होंने कहा- सभी एक्टर्स को समय पर पैसा दिया गया है. जब भी कोई एक्टर छुट्टी के लिए बोलता है तो उन्हें वो दी जाती है.


ये भी पढ़ें- नयनतारा और धनुष की लीगल लड़ाई के बीच विग्नेश शिवन ने लिया ये बड़ा फैसला