TMKOC:प्यारेलाल की शगुन विधि में पड़ा खलल टूटी शादी! अब सपना से जुड़े रिश्ते के बाद हो पाएगा पोपटलाल का ब्याह?
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: तारक मेहता का उल्टा चश्मा के पोपटलाल की शादी होने में बड़ा वक्त लगा, बातचीत हुई लेकिन फिर रिश्ता टूट गया. ऐसे में अब सपना की पोपट के जीवन में एंट्री हुई है..
![TMKOC:प्यारेलाल की शगुन विधि में पड़ा खलल टूटी शादी! अब सपना से जुड़े रिश्ते के बाद हो पाएगा पोपटलाल का ब्याह? Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Popat Lal Shagun Vidhi Canceled New Relation Starts With Sapna Will Make New Turn In Their Life TMKOC:प्यारेलाल की शगुन विधि में पड़ा खलल टूटी शादी! अब सपना से जुड़े रिश्ते के बाद हो पाएगा पोपटलाल का ब्याह?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/16/6141254d7d06bb4a6c4804224c07d9b71686926470318711_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Latest Episode: तारक मेहता का उल्टा चश्मा में पोपटलाल के नेम चेंगिंग गेम की वजह से उनकी शादी टूट गई. ऐसे में पोपट बेहद उदास है. लेकिन तभी उसकी लाइफ में होती है सपना की एंट्री. सपना से शादी फिक्स हो चुकी है. पर अब गोकुलधाम सोसाइटी के लोगों को ये डर सता रहा है कि कहीं नाम की वजह से फिर कोई गड़बड़ न हो जाए ऐसे में सपना को सच बताने के लिए फोन किया गया है. अब सपना पोपट नाम पर कैसे रिएक्ट करेगी?
सपना से छुपाया नाम का सच? कैसे बताएगा पोपट
अभी अभी पोपटलाल की शादी टूटी है. पोपट की शादी की बात बढ़ी न होती तब भी ठीक था, लेकिन बात तो शगुन विधि तक जा पहुंची थी. ऐसे में पोपट इस सदमें से बाहर नहीं निकल पा रहा था. तभी पोपट की लाइफ में सपना ने री-एंट्री मारी और अब सबकुछ ठीक हो गया. ऐसे में गोकुलधाम वासियों ने सपना और पोपट की सगाई की सारी तैयारियां कर ली हैं. लड़की वाले कभी भी गोकुलधाम सोसाइटी पहुंच सकते हैं. लेकिन तभी अंजलि भाभी ने पोपट को कहा कि उसे एक बार अपने नाम के बारे में सपना को बता देना चाहिए. कहीं फिर से वो ही गलती न हो जाए.
क्या होगा सपना का जवाब
ऐसे में अंजलि भाभी ने सपना को फोन लगाया. अब सपना असल बात को जान कैसे रिएक्ट करेगी? ये चिंता का विषय है. आने वाले एपिसोड में अंजलि भाभी सपना को बताएगी कि प्यारेलाल का असली नाम पोपटलाल है. हाल ही में उसने बदला है. अब फोन पर अंजलि भाभी की बात के बाद एकाएक शांति हो जाएगी. इस दौरान गोकुलधाम सोसाइटी के लोग भी चुप खड़े सुनते रहेंगे और सपना के रिएक्शन का वेट करेंगे. तभी सपना जोर से बोलेगी, तो क्या हुआ. इसके बाद सब राहत की सांस लेंगे और पोपट की सगाई की तैयारियां शुरू होंगी.
ये भी पढ़ें : Video: आदिपुरुष और प्रभास की बुराई करना शख्स को पड़ा महंगा, फैंस ने थिएटर के सामने कर दी जमकर पिटाई
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)