असल जिंदगी में कुंवारे नहीं हैं 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के पोपटलाल, पत्नी की तस्वीर देख चौंक जाएंगे आप
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: तारक मेहता का उल्टा चश्मा में पोपटलाल की दुल्हन को लेकर तलाश जारी है. शो में अभी तक उनकी शादी नहीं हो पाई है.
![असल जिंदगी में कुंवारे नहीं हैं 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के पोपटलाल, पत्नी की तस्वीर देख चौंक जाएंगे आप taarak mehta ka ooltah chashmah popatlal aka shyam pathak married in real life see family photo असल जिंदगी में कुंवारे नहीं हैं 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के पोपटलाल, पत्नी की तस्वीर देख चौंक जाएंगे आप](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/11/50faded50cc647acc34e2105beef855b1720663565814355_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Popatlal: तारक मेहता का उल्टा चश्मा सीरियल बीते 15 सालों से ऑडियन्स का एंटरटेनमेंट करता आ रहा है. इस शो के हर किरदार ने लोगों के दिलों में अपनी अलग जगह बनाई हुई है. शो के हर किरदार का अपना एक अंदाज है जिसकी वजह से वो हमेशा छाए रहते हैं. तारक मेहता का उल्टा चश्मा को 15 साल पूरे हो गए हैं लेकिन शो के पत्रकार पोपटलाल की अभी तक शादी नहीं हो पा रही है. हर बार शो में उनका दिल टूट जाता है तो कई बार शादी होते हुए रह जाती है. शादी के मामले में पोपटलाल काफी अनलकी हैं, मगर श्याम पाठक नहीं. श्याम पाठक ही शो में पोपटलाल का किरदार निभाते हैं. रियल लाइफ में पोपटलाल शादीशुदा हैं और उनके बच्चे भी हैं.
तारक मेहता का उल्टा चश्मा में दुनिया हिला दूंगा वाले पोपटलाल सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं और अपनी फैमिली के साथ फोटोज भी शेयर करते रहते हैं. फैमिली के साथ की फोटोज में श्याम पाठक को पहचानना थोड़ा मुश्किल होगा.
तीन बच्चों के पिता हैं पोपटलाल
पोपटलाल की पत्नी का नाम रश्मि पाठक है. इस कपल की शादी 2003 में हो गई थी. शादी को 19 साल से ज्यादा का समय हो गया है. इस कपल के 3 बच्चे भी हैं. श्याम पाठक अपने बच्चों के साथ भी फोटोज शेयर करते रहते हैं.
ऐसी है लव स्टोरी
शो में तो पोपटलाल की लव स्टोरी किसी मुकाम तक नहीं पहुंच पाती है लेकिन असल जिंदगी में उनकी लव स्टोरी किसी फिल्म से कम नहीं है. श्याम की रश्मि से मुलाकात नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा के दौरान हुई थी. दोनों की लव स्टोरी वहीं से शुरू हो गई थी. जब श्याम एक्टर बन गए उसके बाद दोनों ने शादी कर ली. श्याम के परिवार वाले इस शादी के खिलाफ थे लेकिन उन्होंने अपने परिवार के खिलाफ जाकर रश्मि से शादी की.
ये भी पढ़ें: Anant-Radhika के लिए हुई खास पूजा में नीता अंबानी ने लूटी महफिल, सोने का ब्लाउज पहन अपनी बहुओं से ज्यादा लगीं खूबसूरत
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)