TMKOC: तारक मेहता शो में बदला गया पोपटलाल का नाम? जेठालाल समेत यूजर्स ने भी ली मस्ती, तंज भी करते दिखे फैंस!
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: शो में करंट ट्रैक चल रहा है पोपट के नामकरण पर. ऐसे में जेठालाल ने पत्रकार पोपट को ढेरों नाम सुझाए और साथ में मस्ती भी की. इस शो का ट्रैक देख कर यूजर्स भी कमेंट कर रहे.
![TMKOC: तारक मेहता शो में बदला गया पोपटलाल का नाम? जेठालाल समेत यूजर्स ने भी ली मस्ती, तंज भी करते दिखे फैंस! Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah PopatLal Name Has Changed In The Show Fans Take A Dig On Show Know More TMKOC: तारक मेहता शो में बदला गया पोपटलाल का नाम? जेठालाल समेत यूजर्स ने भी ली मस्ती, तंज भी करते दिखे फैंस!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/25/5a0947e7bbdf99d5d40118d1e44193981685017972128711_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah TV Show: शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में इस वक्त पोपटलाल का नाम बदला जा रहा है. ऐसे में पत्रकार पोपट को गोकुलधाम सोसाइटी के मेंबर्स ने ढेरों नाम सुझाए. इतना ही नहीं पोपट के नामकरण को लेकर स्पेशली कॉमन एरिया में टैंट लगाया गया और फिर पोपट नेम सैरेमनी की घोषणा हुई. इस सीन को देख कर तो फैंस लोटपोट हुए ही. जेठालाल के पंच ने भी शो के फैंस को खूब हंसाया.
पत्रकार पोपटलाल का नाम बदलते समय जेठालाल ने ली खूब फिरकी
नेम सैरेमनी के दौरान जब पोपटलाल मंच परा आए तो नीले रंग की शर्ट पहने जेठालाल भी ठीक उनके सामने कुर्सी पर जम गए. वहीं उन्होंने हाथ में एक किताब भी पकड़ी हुई थी जिसमें अक्षर के अनुसार नाम के ढेरों विकलप मौजूद थे. अब पोपट ने प्रोग्राम की शुरुआत की तो जेठा ने सबसे पहले हाथ उठाया और कहा कि वे पहले बताएंगे कि पोपट का नया नाम क्या होना चाहिए. ऐसे में पोपट ने कहा पहले ये तो जान लो कि किस अक्षर से नाम सोचना है.
पोपट ने बताया कि प से कोई नया नाम सुझाएं. ऐसे में जेठालाल बड़ी जिज्ञासा के साथ अपनी किताब खोलते हैं और नाम खोजने लगते हैं. तभी उन्हें एक नाम मिलता है. जेठालाल अपना सजेशन देते हैं- पितांबर? ये नाम सुनते ही पोपटलाल के चेहरे की हंसी गायब हो जाती है. वो कहता है कुछ और. इसके बाद वे अगला नाम बताते है- पुर्षोत्तम? इस पर मालती भाबी और अय्यर भी सहमती जताते हैं. इस पर पोपट कहता है-जेठालाल ये सब नाम सुनकर दादा परदादा वाली फीलिंग आती है. थोड़े यंग नाम बताओ ना. इसके बाद जेठालाल अपने अंदाज में पत्रकार की टांग खिंचाई करते हैं.
जेठालाल ने सजेस्ट किया ऐसा नाम सुनकर गोकुलधाम ने सिकोड़ी नाक
पोपट के कहने पर जेठालाल नया नाम बतलाते हैं- 'पद्यूमन'. ये सुनकर पोपट नाक चिढ़ा कर बोलता है क्या? वहीं भीड़े भाई भी जेठालाल को देख नाक सिकोड़ते हैं और उन्हें करेक्ट करते हैं- प्रद्युम्न. जेठा बोलते हैं- पद्रूमन. भीड़े फिर ठीक करता है- पद्रूमन नहीं रे प्रद्युम्न. इसके बाद बावरी जी ने प्यारे नाम पर जोर दिया.
पोपटलाल के 'नेम चेंज' को लेकर फैंस ने कसा तंज!
सोशल मीडिया पर इस वीडियो को ढेरों रिएक्शन मिले हैं. ऐसे में फैंस पत्रकार पोपट लाल के नेम चेंज करने को लेकर कमेंट करते दिखे. तो कई मेकर्स पर तंज करते नजर आए. एक यूजर ने लिखा- हर बार सबका नाम गलत लेने वालीं बावरी ने आज पोपट का नामकरण कर दिया वाह. तो किसी ने कहा- किस किस को लगता है कि पोपटलाल का नाम चेंज नहीं होगा.
इस पर ढेरों लोग सहमती जताते हुए नजर आए. ऐसे में एक यूजर ने तंज करते हुए लिखा- पोपटलाल खुद चेंज हो जाएगा कुछ एपिसोड्स के बाद. तो किसी ने टांग खिंचाई करते हुए कहा- बापूजी फिर से कल पोपट नाम रख देंगे.
ये भी पढ़ें : GHKKPM Spoiler Alert: मौत के मुंह में अटकी सत्या की जान, विराट पर आया सारा इल्जाम! कहानी में आया नया मोड़
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)