तारक मेहता का उल्टा चश्मा के पोपटलाल की गई नौकरी, हिम्मत से रहे काम
टेलीविजन धारावाहिक तारक मेहता का उल्टा चश्मा मशहूर फैमिली कॉमेडी शो में से एक है. इस बार शो में लॉकडाउन के बाद काम पर वापस लौटे पत्रकार बाबू पोपटलाल की नौकरी चली गई है. जिसके कारण वह काफी उदास हो गए हैं.
नई दिल्लीः टेलीविजन धारावाहिक तारक मेहता का उल्टा चश्मा मशहूर फैमिली कॉमेडी शो में से एक है. इस शो ने अपने 3000 एपिसोड की लिस्ट भी पूरी कर ली है. वहीं आज भी इसका क्रेज फैन्स के बीच काफी हाई है. अक्सर ही इस शो में दर्शकों को कई ट्विस्ट देखने को मिलते रहे हैं.
इस बार शो में लॉकडाउन के बाद काम पर वापस लौटे पत्रकार बाबू पोपटलाल की नौकरी चली गई है. जिसके कारण वह काफी उदास हो गए हैं. उनकी उदासी को देख पूरा गोकुलधाम उनकी मदद के लिए उनके साथ खड़ा हो गया है. दरअसल नौकरी चली जाने के कारण पोपटलाल को लग रहा है कि अब उनकी शादी भी नहीं हो पाएगी, जिसके कारण वह काफी परेशान हो गए हैं. उनकी इस दुख की घड़ी में गोकुलधाम के सभी लोग उनकी मदद के लिए आगे आए हैं.
तस्वीर - साभार सोशल मीडियाशो के दौरान देखा गया कि गोकुलधाम के सभी लोग अब्दुल की दुकान पर पोपटलाल की समस्या को लेकर काफी परेशान हैं. इसके साथ ही सभी फैसला करते हैं कि वह किसी ना किसी तरह पोपटलाल की मदद करेंगे. वहीं पोपटलाल भी अपनी परेशानी के इस दौर में सूझबूझ से काम लेते हैं, और तारक मेहता के घर जा कर नई नौकरी की तलाश के लिए अपना नया बायोडाटा बनवाते हैं. तारक मेहता भी उनकी एसमें काफी मदद करते हैं.
जिसके बाद पत्रकार पोपटलाल गोकुलधाम के सभी घरों में जाकर अपना बायोडाटा देते हैं, और सभी से निवेदन करते हुए कहते हैं कि कहीं भी किसी पत्रकार की आवश्यकता हो तो वह उनसे जरूर संपर्क करें. पोपटलाल अपनी इस मुश्किल की घड़ी में गोकुलधाम वासियों के साथ सकारत्मक विचार को साथ डटकर लड़ते दिख रहे हैं.
इसे भी पढ़ेंः
5 ऐसे बॉलीवुड सितारे जिन्होंने करियर के बीच में ही फिल्मी दुनिया को कहा बाय-बाय