टीवी के पॉपुलर शो 'तारक मेहता के उल्टा चश्मा' के प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं. असित मोदी ने बताया कि उन्हें कोरोना के लक्षण का अनुभव होने के बाद खुद ही इसका टेस्ट करवाया था, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसके बाद उन्होंने खुद घर में ही क्वारंटीन कर लिया है. उन्होंने उन लोगों से भी कोरोना टेस्ट करवाने की अपील की है, जो पिछले कुछ दिनों में उनके संपर्क में आए हैं.


असित मोदी ने लोगों ने सरकार द्वारा जारी नियमों और सावधानियों को अपनाने की भी अपील की है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा,"कोरोना वायरस के कुछ लक्षण आने के बाद, मैंने खुद ही टेस्ट करवाया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई. मैं खुद क्वांरटीन कर लिया है. मैं उन लोगों से प्रार्थना करता हूं कि जो मेरे संपर्क में आए वो सावधानवी बरतें और नियमों का का पालन करें."


यहां देखिए असित कुमार मोदी का ट्वीट-





असित कुमार मोदी ने ट्वीट में आगे लिखा,"आप मेरी चिंता ना करें, आपके प्यार, प्रार्थना और आशीर्वाद से मैं जल्दी ठीक हो जाऊंगा. आम मस्त और स्वस्थ रहें." बता दें कि कोरोना वायरस महामारी के वजह से लॉकडाउन में तारक मेहता का उल्टा चश्मा की शूटिंग रुक गई थी. सुरक्षा नियमों को ध्यान में रखते हुए कुछ महीनों के बाद इसकी शूटिंग दोबारा शुरू हुई. जुलाई में जब लॉकडाउन में थोड़ी ढिलाई दी गई, तब इसकी कास्ट और क्रू ने सेट को ज्वाइन किया.


शो ने पूरे किए तीन हजार एपिसोड


हाल ही में शो ने अपने तीन हजार एपिसोड पूरे किया हैं. भारतीय टीवी के इतिहास में ये सबसे लंबा चलने वाला शो है. इस कामयाबी को सेलिब्रेट करने के लिए शो की कास्ट और क्रू प्रोड्यूसर्स असित मोदी के साथ रियलिटी डांस शो 'इंडियाज बेस्ट डांसर' के सेट पर पहुंचे थे.


ये भी पढ़ें-


एक दिन पहले रोमांटिक मूड में गाना गुनगुना रही थीं Bharti Singh, आज NCB के सामने गांजा लेने की बात स्वीकारी


बॉलीवुड के इन किरदारों ने हेलन की बदल दी थी ज़िन्दगी, इस फिल्म में असल में बनी थीं अपने बेटे की मां