TMKOC Producer Asit Modi Controversy: ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah) पिछले कुछ समय से काफी विवादों में छाया हुआ है. पहले शैलेश लोढ़ा (Shailesh Lodha) ने शो के प्रोड्यूसर असित मोदी (Asit Modi) के खिलाफ आरोप लगाया था और अब जेनिफर मिस्त्री बंसीवाला (Jennifer Mistry Bansiwala) ने असित मोदी पर हैरान करने वाला आरोप लगाकर हर किसी को चौंका दिया है. जानिए अब तक असित मोदी किन-किन आरोपों में फंस चुके हैं.
जेनिफर मिस्त्री ने लगाया सेक्सुअल हैरेसमेंट का आरोप
‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में मिसेज रोशन सोढ़ी का किरदार निभाने वाली जेनिफर मिस्त्री ने हाल ही में शो के प्रोड्यूसर असित मोदी, प्रोजेक्ट हैड सोहेल रमानी और एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर जतिन बजाज के खिलाफ सेक्सुअल हैरेसमेंट का केस फाइल किया है. आज तक को दिए एक इंटरव्यू में जेनिफर ने असित पर सेक्सुअल हैरेसमेंट का आरोप लगाते हुए कहा कि असित कई बार फ्लर्ट करते थे. एक बार असित ने सिंगापुर में उन्हें अपने रूम में विस्की पीने के लिए बुलाया था.
यहां तक कि एक बार तो असित ने कहा था कि उनका मन कर रहा है कि वह उन्हें पकड़कर किस कर लें. बकौल जेनिफर, वह असित की ये बात सुनकर काफी डर गई थीं. हालांकि, असित ने इन आरोपों को खारिज किया है.
असित मोदी पर सैलरी न देने का आरोप
कुछ दिन पहले ‘तारक मेहता’ का किरदार निभा चुके शैलेश लोढ़ा ने असित मोदी के खिलाफ FIR दर्ज की थी और आरोप लगाया था कि असित ने पिछले एक साल की सैलरी उन्हें नहीं दी है. हालांकि, असित ने इस आरोप को खारिज किया था. उनका कहना था कि उन्होंने कई बार शैलेश को कुछ फॉर्मेलिटीज पूरा करने के लिए बुलाया है, ताकि वह साइन करके अपनी सैलरी ले जाएं.
शैलेश के अलावा अंजलि मेहता का किरदार निभा चुकीं नेहा मेहता ने भी असित मोदी पर सैलरी न देने का आरोप लगाया था. 2020 में शो से किनारा कर चुकीं नेहा का आरोप था कि 6 महीने से उनकी सैलरी क्लियर नहीं की जा रही है. हालांकि, असित मोदी का कहना था कि वह काफी समय से नेहा से कॉन्टैक्ट करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन वह जवाब नहीं दे रही हैं.