इस वजह से हुआ था शैलेश लोढ़ा और Taarak Mehta के प्रोड्यूसर के बीच झगड़ा, असित मोदी ने सारे राज से उठा दिया पर्दा
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: तारक मेहता के प्रोड्यूसर और एक्टर शैलेश के बीच घमासान ने अब नया रूप ले लिया है. ऐसे में असित मोदी ने इस कॉन्ट्रोवर्सी पर अपना पक्ष रखा है और बताई है लड़ाई की वजह?

Taarak Mehta Producer On Shahilesh Lodha: तारक मेहता का उल्टा चश्मा के एक्टर रहे शैलेश लोढ़ा ने प्रोड्यूसर असित मोदी के खिलाफ कानूनी लड़ाई छेड़ दी थी. इसके बाद अब जाकर तारक मेहता शो के प्रोड्यूसर ने शैलेश के इस लड़ाई पर अपना रिएक्शन जगजाहिर किया है. असित मोदी ने कहा कि वे शैलेश के इस कदम से बेहद आहत हैं.
असित मोदी ने किया खुलासा
असित मोदी ने कहा कि मुझे बहुत बुरा लगा है जिस तरह से शैलेश ने इस पूरी सिचुएशन को हैंडल किया है. उन्होंने कहा- मुझे कुछ महीने पहले कोर्ट का नोटिस मिला. मुझे इसका कारण समझ में नहीं आ रहा था क्योंकि मैंने उसका बकाया चुकाने से इनकार नहीं किया था, असल में हमने नियमित रूप से ईमेल और टेक्स्ट संदेश भेजकर उनके पेंडिग ड्यूज को लेकर कॉन्टैक्ट किया. क्योंकि उन्हें सारी फॉर्मेलिटीज पूरी करनी थीं. हर ऑर्गनाइजेशन में ऐसा ही होता है.लेकिन वे उन फॉर्मेलिटीज को पूरा करना ही नहीं चाहते थे.
View this post on Instagram
असित मोदी को थी शैलेश की वापसी की उम्मीद!
ईटाइम्स के मुताबिक, असित मोदी ने ये भी बताया कि प्रोडक्शन को आखिर तक उम्मीद थी कि शैलेश शो पर वापसी करेंगे.लेकिन जब वे काफी समय तक वापस नहीं आए तो शैलेश को सचिन श्रॉफ के साथ रिप्लेस करना पड़ा. सितंबर में नए एक्टर को तारक मेहता के रूप में लाया गया. असित ने कहा- जब आप लंबे वक्त तक किसी के साथ काम करते हैं तो अक्सर आपस में मतभेद हो जाते हैं. क्या फैमिली मेंबर्स फाइट नहीं करते? वह बाहर जाकर काम करना चाहते थे और कवि सम्मेलन में हिस्सा लेना चाहते थे, तारक मेहता एक डेली सोप है. शो के साथ ये सब पॉसिबल नहीं है. पिछले साल अप्रैल में हमारे बीच इस बारे में बात हुई थी. इसके बाद से वे वापस शो पर नहीं आए
शैलेश नहीं जानते थे एक्टिंग! 'तारक मेहता' बना कर लिया रिस्क: असित
असित मोदी ने बताया कि- 'शैलेश अपने आत्मसम्मान की बात कर रहे थे. तो भाई हमारा भी तो आत्मसम्मान है. अपने दोहों और कवितों में मेरा जिक्र करना और टारगेट करना उन्हें शोभा नहीं देता. उनके इस बिहेवियर से मैं बहुत आहत हो गया था. जबकि हमारा बहुत अच्छा रिलेशन था. मैंने उनके साथ कभी बुरा बर्ताव नहीं किया. उनके काम को हमेशा सम्मान दिया. मैंने उन्हें शो के टाइटल के हिसाब से बड़ा और मेन कैरेक्टर दिया. मैंने इतना बड़ा रिस्क लिया ये जानते हुए कि वे एक्टर भी नहीं हैं. फिर एक दिन अचानक लड़ाई हो जाती है और ऐसा शख्स बुरा बन जाता है. तारक मेहता से कोई भी जाता है तो मुझे दुख होता है क्योंकि पूरी यूनिट मुझे प्यारी है. उन्होंने शो छोड़ा हमने नहीं कहा था कि आप छोड़ दो. हमने बल्कि उन्हें कहा था कि आप तीन महीने का नोटिस पीरियड छोड़ दो, अगर उन्हें शो छोड़ना ही है तो, लेकिन उन्होंने हमसे मीटिंग करने से भी इनकार कर दिया. प्यार से आकर उनको पैसे ले लेने चाहिए थे, लेकिन उन्हें कोई भी पेपर साइन नहीं करना था.
ये एटिट्यूड समझ नहीं आया-असित
अगर पेपर्स में कोई दिक्कत होती तो वो हमें बता सकते थे. लेकिन ये करने की बजाय उन्होंने केस फाइल कर डाला. मेरे पास ईमेल्स का रिकॉर्ड है.उन टैक्स्ट मैसेज के रिकॉर्ड्स पड़े हैं. इतने सालों से मेरे साथ और भी एक्टर काम कर रहे हैं क्या उनके ड्यूज क्लियर नहीं हुए? कमाल है जब तक आप शो का हिस्सा हैं तब तक सब ठीक है, जैसे ही छोड़ दिया सब बुरा हो गया. मैं इस ऐटीट्यूड को समझ नहीं पाया.
ये भी पढ़ें : जब फौज से रिटायर होकर Priyanka Choudhary के पिता ने लिया था शहर छोड़ने का फैसला, बिग बॉस फेम ने सुनाई अपनी संघर्ष की कहानी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

