Rita Reporter Fame Priya Ahuja: प्रिया आहूजा और मालव राजदा अक्सर तारक मेहता का उल्टा चश्मा के निर्माताओं से नाराजगी जाहिर करते रहे हैं. जहां प्रिया शो में रीटा रिपोर्टर की भूमिका निभाती थीं, वहीं उनके पति 10 वर्षों तक शो के निर्देशक थे.
'रीटा रिपोर्टर' ने अपने पति को क्यों दी थी TMKOC छोड़ने की सलाह
हाल ही में प्रिया ने खुलासा करते हुए कहा कि उन्होंने कभी भी TMKOC निर्माता असित मोदी से ज्यादा स्क्रीन समय के लिए नहीं कहा, तब भी जब मालव इसका निर्देशन कर रहे थे. एक्ट्रेस ने तर्क दिया कि वह अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को अलग रखने में विश्वास करती हैं और इसलिए उन्होंने कभी भी ज्यादा स्क्रीन समय के लिए नहीं कहा क्योंकि वह 'निर्देशक की बीवी' थीं.
प्रिया आहूजा ने खुद बताई बड़ी वजह
एक्ट्रेस ने आगे कहा, 'जब मैं मालव से मिलीं, तो मैं पहले से ही तारक शो का हिस्सा थीं. उन्होंने मुझे शो में शामिल नहीं किया. इसलिए मेरा ट्रैक उनकी जिम्मेदारी नहीं है. मैं हमेशा कुछ चीजें किस्मत और अपनी मेहनत पर छोड़ देती हूं. बाकी निर्माताओं का फैसला है. हम इसके बारे में ज्यादा कुछ नहीं कर सकते'.
'मैं निर्देशक की बीवी हूं'
नाराजगी जाहिर करते हुए प्रिया ने कहा कि, 'मैं उदास हूं पहले, ट्रैक अच्छा था लेकिन बाद में मुझे लगा कि उन्होंने मुझसे परहेज किया क्योंकि मैं निर्देशक की पत्नी थी. मैंने उन्हें (असित मोदी) को बताया है कलाकार से कहा कि मैं शो में अधिक दिखना चाहती हूं लेकिन मैंने उनसे कभी नहीं कहा, 'मैं निर्देशक की बीवी हूं आप देख लेना' ऐसा कभी नहीं हुआ'.
बातचीत में प्रिया ने ये भी संकेत दिया कि मालव ने TMKOC क्यों छोड़ा और शेयर किया कि इसका असर उनकी पर्सनल लाइफ पर पड़ रहा है. एक्ट्रेस ने कहा, 'हर किसी को उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ता है. हम अलग नहीं हैं'. सबसे अच्छी बात यह है कि जब चीजें दिक्कत करने लगी तो मैंने उससे कहा, 'मालव, इसका हम पर असर हो रहा है'.
'बाहर से नेगेटिविटी मत लाओ'
मालव से मैंने कहा, 'अब तुम्हें इन सब से बाहर निकलने की जरूरत है. बेहतर होगा कि आप घर पर ही रहें. बाहर से नेगेटिविटी मत लाओ. उन्हें एहसास हुआ कि एक व्यक्ति के रूप में उनका कामकाजी जीवन उन्हें कैसे प्रभावित कर रहा है और उन्होंने उस जगह से बाहर निकलने का फैसला किया'.
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 17: दामाद विक्की जैन ने अंकिता लोखंडे पर उठाया हाथ तो भड़की एक्ट्रेस की मां! बोलीं- 'ये बिल्कुल गलत है'