Priya Ahuja On Marriage With TMKOC Popatlal: ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) पिछले 14 सालों से नॉनस्टॉप दर्शकों को एंटरटेन कर रहा है. शो के सभी किरदार ऑडियंस के साथ काफी कनेक्टेड हैं, ऐसे में कई बार लोग सितारों से उनके रील लाइफ कैरेक्टर्स के बारे में सवाल करते रहते हैं. ‘तारक मेहता’ में रीटा रिपोर्टर (TMKOC Rita Reporter) का किरदार निभा चुकी एक्ट्रेस प्रिया आहूजा (Priya Ahuja) को लेकर भी जानने के लिए फैंस एक्साइटेड रहते हैं.


पोपटलाल संग शादी पर रीटा रिपोर्टर का रिएक्शन


हाल ही में, प्रिया आहूजा ने सोशल मीडिया पर फैंस के साथ आस्क मी एनिथिंग सेशन किया. इस दौरान कई लोगों ने उनसे उनकी पर्सनल लाइफ को लेकर सवाल किया. हालांकि, एक फैन के मजेदार सवाल ने खूब लाइमलाइट बटोरी. फैन का सवाल था, “अगर टीएमकेओसी में आपकी शादी पोपटलाल के साथ हो गई तो आपका क्या रिएक्शन होगा?” फैन के इस सवाल का प्रिया ने मजेदार रिप्लाई किया. उन्होंने कहा, “कैंसिल, कैंसिल, कैंसिल.” बता दें कि, शो में पोपटलाल की अभी तक शादी नहीं हुई है. उनकी शादी हमेशा फैंस के बीच टॉक ऑफ द टाउन रही है.




दूसरे बच्चे की प्लानिंग पर बोलीं रीटा रिपोर्टर


प्रिया आहूजा ने ‘तारक मेहता’ के एक्स डायरेक्टर मालव राजदा (Malav Rajda) के साथ शादी की है. कपल को एक बेटा भी है, जिसका नाम अरदास है. सवाल-जवाब सेशन में एक फैन ने पूछा कि क्या वह दूसरे बच्चे की प्लानिंग कर रही हैं? इस पर एक्ट्रेस ने मजेदार जवाब देते हुए कहा, “मालव, ये कौन सा रिश्तेदार है. फेक अकाउंट से सवाल कर रहा है. पता करो जरा.”




‘तारक मेहता’ से गायब हैं प्रिया


प्रिया आहूजा साल 2008 से ही ‘तारक मेहता’ में बतौर रीटा रिपोर्टर नजर आईं. हालांकि, साल 2019 में उन्होंने शो से ब्रेक लिया था. अभी तक एक्ट्रेस ने शो को जॉइन नहीं किया है. वह अभी भी ब्रेक पर हैं. कुछ समय पहले एक्ट्रेस ने कहा था कि शो में अभी उनका कोई अहम रोल नहीं है. अगर होगा तो वह फिर से शूटिंग जरूर शुरू करेंगी.


यह भी पढ़ें- पति को जेल भेजते ही Rakhi Sawant ने दुश्मनी भुलाकर Sherlyn Chopra को बनाया अपना हमदर्द, सुनाई ‘बर्बादी’ की कहानी